आजमगढ़/संसद वाणी : नगरपालिका की कान्हा गौशाला में गौपूजन कर वितरित किए गए बोरे से बने वस्त्र बुधवार को मुजफ्फरपुर स्थित कान्हा गौवंश आश्रय स्थल में नगर अधिशासी अधिकारी विवेक कुमार त्रिपाठी की उपस्थिति में विहिप गोरक्षा के पदाधिकारीयों द्वारा विधिवत गौपूजन करते हुए बोरे से बने सौ से अधिक वस्त्र वितरित किए गए साथ ही गौशाला की सेवा में लगे सभी कर्मचारियों को पटका पहनाकर और कंबल देकर पदाधिकारियों द्वारा स्वागत अभिनंदन किया गया।
कार्यक्रम में बतौर अतिथि सेवा भारती के प्रान्त संगठन मंत्री श्री सत्येंद्र जी, प्रान्त संरक्षक गोरक्षा अशोक अग्रवाल, प्रान्त अध्यक्ष राणा प्रताप राय सोनू, लोक दायित्व के केंद्रीय संयोजक पवन कुमार जी रहे। विहिप गोरक्षा के जिलाध्यक्ष चंदन सिंह ने बताया की कान्हा गौवंश आश्रय स्थल पर बोरा वितरण कार्यक्रम किया गया है और इसी तरह आगे भी जनपद की गौशालाओं में कार्यक्रम होते रहेंगे।