अराजक तत्वों द्वारा तोड़ी गई काली जी मंदिर के बाहर लगी घंटे, घंटे में टांगा मछली, पुलिस ने कहा तांत्रिक कार्य के लिए टांगा मछली आरोपी गिरफ्तार

0
169

आजमगढ़/संसद वाणी : जहानागंज थाना क्षेत्र के सेमा ग्राम सभा के पाडरबोझ मौजा के चौहान बस्ती में स्थित काली माता का स्थान स्थित है। बीती रात ठंड शीतलहर में अज्ञात अराजक तत्वों द्वारा काली जी की चौरी तोड़ दिया गया तथा चौरी के ऊपर लटकते घंटे में बड़ी बड़ी मछली को टांग दिया गया। सुबह गांव के लोग जब शौच के लिए निकले तो किसी ग्रामीण का ध्यान काली जी के स्थान पर गया तो देखा कि तोड़ फोड़ हुआ है मछली टंगी है। पूरे गांव में यह खबर तेजी से फैल गई और इसकी सूचना पुलिस को दी गई। सूचना पाते ही थानाध्यक्ष वीरेंद्र कुमार ने मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गए। गांव में तरह-तरह की चर्चाएं शुरू हो गई, लोगों का कहना है कि ऐसा अभी तक देखने को नहीं मिला था।
बताते चलें कि वही मामले में पुलिस अधीक्षक हेमराज मीना ने बताया कि तांत्रिक कार्य के लिए यह कार्य किया गया था आरोपीय व्यक्ति को चिन्हित कर लिया गया है और उसकी गिरफ्तारी की गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here