चकिया/चंदौली/संसद वाणी : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के वृक्षारोपण हेतु महत्वाकांक्षी योजना मित्र वन की स्थापना का शुभारंभ उत्तर प्रदेश और बिहार के बॉर्डर पर चंदौली जिले में स्थित काशी वन्यजीव प्रभाग के अंतर्गत चकिया के पास लतीफ शाह में आज सम्पन्न हुआ। 3 हेक्टेयर वन क्षेत्र में दोनों राज्यों की प्रजातियां का लगभग 5000 पौधों का वृक्षारोपण किया गया है। यह कदम न केवल पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देगा। बल्कि उत्तर प्रदेश और बिहार के अधिकारियों के बीच संवाद और सहयोग को भी मजबूत करेगा।
मित्र वन की स्थापना उत्तर प्रदेश के 35 वन प्रभागों के सीमावर्ती राज्यों एवं पड़ोसी देश की सीमा पर वन विभाग के अधिकारियों से समन्वय करके एवं गणमान्य अतिथियों की उपस्थिति में किया जाना है।
लतीफ शाह वन क्षेत्र में इस मित्र वन की स्थापना का शुभारंभ मुख्य अतिथि संतोष कुमार सिंह श्रम एवं संसाधन मंत्री बिहार सरकार एवं विशिष्ट अतिथि निवेदिता सिंह एमएलसी बिहार के कर कमलों से गंगा हरितीमा के ब्रांड एंबेसडर अनिल सिंह द्वारा विधि पूर्वक पूजा कराके संपन्न हुआ। इस अवसर पर स्थानीय गणमान्य जन प्रतिनिधि विधायक चकिया कैलाश आचार्य, ब्लॉक प्रमुख चकिया, विद्यालय के छात्र-छात्राएं स्थानीय नागरिक गण ग्राम प्रधान आदि ने वृक्षारोपण में सहभागिता किया।
इस अवसर पर वन विभाग के वन संरक्षक, डीएफओ दिलीप श्रीवास्तव, क्षेत्रीय वन अधिकारी, एवं वन कर्मी, पी डी, राकेश कुमार सिंह पुलिस उपमहानिरीक्षक समूह केंद्र चंदौली राजेश्वर बालापुरकर कमांडेंट 95 बटालियन वाराणसी, शशिकांत कुमार सहायक कमांडेंट, एसडीएम, पीआरओ प्रवीण सिंह तथा सीआरपीएफ के भारी संख्या में जवानों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया,सृजन सामाजिक विकास न्यास संस्था के अध्यक्ष अनिल सिंह , एवं भारत विकास परिषद्, काशी प्रांत के पर्यावरण प्रकल्प प्रमुख मदन राम चौरसिया ने वृक्षारोपण में सक्रिय योगदान दिए।