आजमगढ़/संसद वाणी : जनपद आजमगढ़ में विद्युत विभाग द्वारा बिजली लोगों को निर्बाध मिले, इसके दृष्टिगत चेकिंग चलाया जा रहा है। जिसमें अवैध कनेक्शन तथा चोरी को लेकर उन पर करवाई भी की जा रही है। मुख्य रूप से यह अभियान चार दिवसीय 2 जनवरी से 5 जनवरी तक बकाया वसूली चलाया जा रहा है। जहां 3 माह से अधिक बिजली बिल बकाया होने पर विद्युत कनेक्शन काट दिया जा रहा है। वहीं उपभोक्ताओं को बिजली बिल जमा करने के लिए प्रेरित भी किया जा रहा है।
विद्युत विभाग का उपभोक्ताओ के ऊपर बड़ी रक़म बकाया बताया जा रहा है। जिसे विभाग एक अभियान चलाकर वसूली कर रहा तथा बकाया न देने पर कनेक्शन काट भी दिया जा रहा है। विभाग के JE ने बताया कि कम रेवेन्यू आ रहा है, इसलिए 2 जनवरी से 5 जनवरी तक मेगा डिस्कनेक्शन अभियान चलाया जा रहा है। जिसमें कल पहले दिन बड़ी संख्या में कनेक्शन काटे गये तथा साढ़े 6 लाख रुपए की राजस्व वसूली की जा चुकी है। ये अभियान अभी आज़मगढ़ जिले के बदरका क्षेत्र में चल रहा है। इस अभियान के चलते आज दूसरे दिन शुरुवात में डेढ़ से दो लाख जमा हो गये है। पैसा जमा न हो पाने के कारण अभी तक 15 उपभोक्ताओं के कनेक्शन काटे गये, यह अभियान जारी है।