आजमगढ़/संसद वाणी : आज़मगढ़ श्री गुरु गोबिंद सिंह जी के 358वें प्रकाशोत्सव पर श्री सुंदर गुरुद्वारा मातबरगंज में सुबह 10 बजे सहज पाठ की समाप्ति उपरांत कड़ाह प्रसाद का वितरण किया गया और जिसके उपरांत शब्द कीर्तन प्रारंभ हुआ जो की 2:30 बजे तक आई हुई संगतों को गुरुबानी से निहाल होती रहीं। शब्द कीर्तन में ज्ञानी सुनील सिंह जी, हरविंदर सिंह के साथ साथ महिलाओं और बच्चों ने भी सहभागिता निभाई।
शब्द कीर्तन में सेवा करने वाले बच्चों को उत्साहवर्धन के लिए सुंदर गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी द्वारा पुरस्कृत भी किया गया। तत्पश्चात गुरु ग्रंथ साहिब जी के समुख सारे समाज एवं मानवता के भले के लिए अरदास की गई और कड़ाह प्रसाद का वितरण किया गया जिसके साथ ही गुरु का लंगर अटूट बरताया गया जिसको श्री सुंदर गुरुद्वारे में आए हुए सभी धर्म के लोगों ने ग्रहण करके गुरु जी का आशीर्वाद प्राप्त किया।