Sunday, April 20, 2025
Homeउत्तर प्रदेशमऊदो दिवसीय राज्य स्तरीय जूनियर बालिका कुश्ती प्रतियोगिता का शुभारंभ

दो दिवसीय राज्य स्तरीय जूनियर बालिका कुश्ती प्रतियोगिता का शुभारंभ

कल होगा फाइनल कुश्ती

राजेश गुप्ता

मऊ/संसद वाणी : खेल निदेशालय, उ0प्र0 तथा उ0प्र0 कुश्ती संघ के समन्वय से जिला खेल कार्यालय द्वारा डॉ0 भीम राव अम्बेडकर स्पोर्ट्स स्टेडियम मऊ में प्रदेश स्तरीय समन्वय जूनियर बालिका कुश्ती का आयोजन दिनांक 26 से 27 दिसम्बर, 2024 तक किया जा रहा है। उक्त प्रतियोगिता का उद्घाटन जिलाधिकारी प्रवीण मिश्र द्वारा किया गया। उक्त प्रतियोगिता के उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि का स्वागत डी0पी0सिंह क्रीडाधिकारी द्वारा बुके तथा बैज लगाकर किया गया। जिलाधिकारी द्वारा खिलाड़ियों से परिचय स्थापित करते हुए उनके उत्साह वर्धन में कहा कि महिला पुरुष में जो गैप है उसके बराबरी में बदलाव किया जाना ही हम सबका महत्वपूर्ण कदम होगा। खिलाड़ियों को उत्साह वर्धन करते हुए उन्होंने कहा कि समाज में आप लोगों के कारण समाज में एक अलग संदेश जाएगा कि महिलाएं किसी से कम नहीं है। भविष्य में समाज को बदलने के लिए आप सब एक मिसाल के रूप में अपने आप को प्रदर्शित करें। इसके साथ ही सभी खिलाड़ियों को जिलाधिकारी द्वारा उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी गई।


प्रतियोगिता में प्रदेश के कुल 13 मण्डल, 1 स्पोर्ट्स कालेज तथा अयोध्या छात्रावास की महिला कुश्ती खिलाडियों ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता के दौरान 57 किग्रा0 भार श्रेणी का पहले सेमी फ़ाइनल मुकाबला प्रिया चौहान आजमगढ़ मण्डल तथा सुहाना मेरठ मण्डल के मध्य खेला गया, जिसमे प्रिया ने सुहाना को पराजित कर फ़ाइनल मुकाबले में प्रवेश किया। दुसरा सेमी फ़ाइनल मुकाबला सुमन यादव अयोध्या मण्डल तथा ज्योति पासवान बस्ती मण्डल के मध्य खेला गया जिसमे सुमन ने ज्योति को हरा कर फ़ाइनल मैच की दूसरी खिलाडी बनने का गौरव प्राप्त किया। 65 किग्रा भार श्रेणी में भी आज मैच खेले गए जिसमें 65 किग्रा भार श्रेणी के सेमी फ़ाइनल मुकाबला खेला गया जो अनामिका साहनी स्पोर्ट्स कालेज गोरखपुर तथा ज्या विश्वकर्मा आजमगढ़ के मध्य खेला गया जिसमे अनामिका ने जया को पराजित कर 65 किग्रा0 भार श्रेणी के फ़ाइनल मुकाबले में अपनी जगह सुरक्षित कर ली। उक्त अवसर पर ओमेन्द्र सिंह, राजिव जायसवाल, अखिलेश खरवार , भूपेंद्र नाथ, रितेश दास, श्रीमति सोनिया कुमारी, श्रीमति रीमा यादव, निर्णायक प्रेम चन्द्र यादव, निर्णायक रामानंद यादव, निर्णायक अम्लेस यादव आदि लोग उपस्थित रहे। प्रतियोगिता का संचालन जय प्रकास यादव उप क्रीड़ा अधिकारी आजमगढ़ द्वारा किया गया।
प्रतियोगिता के उद्घाटन समारोह में विशिष्ट अतिथि के रूप में सुरेश चन्द्र उपाध्याय, महासचिव उ0प्र0 कुश्ती संघ, चन्द्र विजय सिंह संयुक्त सचिव उ0प्र0कुश्ती संघ, जनार्दन यादव उ0प्र0 केशरी, गोरखपुर अशोक सिंह, डॉ0 संजय सिंह, डॉ0 पी0 एल0 गुप्ता, शिवजी राय, प्रवीण कुमार पाण्डेय, अजीत सिंह इसके अलावा
प्रतियोगिता के दौरान सिराजुद्दीन, क्षेत्रीय क्रीडाधिकारी आजमगढ़, कर्मवीर सिंह क्रीडाधिकारी चंदौली, जवाहर लाल यादव क्रीडाधिकारी बलिया, आनद सिंह सचिव जिला हैण्डबाल संघ आदि लोग उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_imgspot_imgspot_img

Most Popular

Recent Comments