माननीय मंत्री की अध्यक्षता में ग्राम पंचायत खुखुंदवा में लगाई गई चौपाल।
माननीय मंत्री ने ग्राम वासियों की सुनी समस्याएं एवं समस्या का निस्तारण करने के दिए निर्देश।
प्रभारी मंत्री जनपद मऊ गिरीश चंद्र यादव राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार खेल एवं युवा कल्याण उत्तर प्रदेश द्वारा आज परिवार न्यायालय एवं पुलिस लाइन में निर्माधीन ट्रांजिट हॉस्टल का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने निर्माण कार्य में अच्छी किस्म की सामग्रियों का प्रयोग करने के निर्देश दिए। उन्होंने निर्माण कार्य को समय से पूर्ण करने के भी निर्देश दिए। माननीय मंत्री ने ट्रांजिट हॉस्टल में प्रयुक्त टाइल्स की जांच भी की। इसके उपरांत उन्होंने गायघाट स्थित गौ आश्रय स्थल का निरीक्षण किया निरीक्षण के दौरान उन्होंने गाय पूजन एवं वहां पर उपस्थित गायों को गुड़ खिलाया। मा0 मंत्री ने इस दौरान वहां पर कितनी गाय उपस्थित हैं के बारे में जानकारी लेते हुए मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी को पर्याप्त मात्रा में हरे चारे एवं भूसे की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। इसके उपरांत उन्होंने गौ आश्रय स्थल की साफ सफाई कराई के भी निर्देश दिए। माननीय मंत्री जी ने गौ आश्रय स्थल में कर्मचारियों की ड्यूटी लगाने को भी कहा। इसके उपरांत माननीय मंत्री की अध्यक्षता में ग्राम को खुखुंदवा में चौपाल का आयोजन किया गया। इस दौरान माननीय मंत्री एवं जिला अध्यक्ष भाजपा श्रीमती नूपुर अग्रवाल द्वारा कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलित एवं मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर किया गया। कार्यक्रम के दौरान माननीय मंत्री ने पीएम आवास योजना के तहत गृह प्रवेश हेतु लाभार्थियों को चाभी वितरण किया गया। चौपाल के दौरान माननीय मंत्री जी ने प्रधानमंत्री आवास योजना एवं मुख्यमंत्री आवास योजना के अंतर्गत गांव में कितने आवास बने हैं के बारे में जानकारी ली। इसके अलावा उन्होंने जिन लोगों के आवास नहीं बने हैं एवं वह पात्र हैं तो उनको ऑनलाइन आवेदन करने को कहा तथा आवास देने के निर्देश संबंधित अधिकारी को दिए। माननीय मंत्री जी ने कहा कि वर्ष 1947 से वर्ष 2016 के मध्य उतने आवास नहीं बने जितने 2016 से अब तक हमारी सरकार ने बनवाए हैं एवं लोगों को पक्की छत उपलब्ध कराने का कार्य माननीय प्रधानमंत्री जी द्वारा किया गया है। माननीय मंत्री ने संबंधित अधिकारी को निर्देश दिए कि पूरे गांव का सर्वे कर उसकी सूची तैयार करें एवं जो पात्र लाभार्थी हैं उनको आवास उपलब्ध कराए। माननीय मंत्री ने कहा कि स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत घर-घर शौचालय बनवाने का कार्य हमारी सरकार ने किया है। इसमें जो लाभार्थी छूट गए हैं उनकी सूची तैयार कर उनको शौचालय उपलब्ध कराया जाएगा। राशन वितरण योजना में वहां पर उपस्थित लोगों से कोटेदार द्वारा राशन उपलब्ध कराया जाता है या नहीं के बारे में जानकारी ली। माननीय मंत्री द्वारा समस्त ग्राम वासियों से उनकी समस्याओं को एक-एक कर सुना गया एवं उसके निस्तारण के निर्देश संबंधित अधिकारी को दिए। इस दौरान उन्होंने गर्भवती महिलाओं को पुष्टाहार दिया गया।
इस दौरान जिला भाजपा अध्यक्ष श्रीमती नूपुर अग्रवाल, जिला अधिकारी प्रवीण मिश्र, पुलिस अधीक्षक इलमारन जी, मुख्य विकास अधिकारी प्रशांत नागर, जिला विकास अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी सहित संबंधित अधिकारी एवं ग्रामवासी उपस्थित रहे।