राजेश गुप्ता
मोहम्मदाबाद/मऊ/संसद वाणी
: लोकसभा चुनाव को लेकर क्षेत्र में स्थित विभिन्न ताड़ी की दुकान में मंगलवार को जिला आबकारी अधिकारी मोहम्मद असलम के निर्देशन में स्थानीय आबकारी निरीक्षक बजरंगी चौरसिया कांस्टेबल अभिषेक यादव संदीप कुमार आदि विभाग के लोगों द्वारा बड़ा गांव खुरहट, मीरपुर, रहीमाबाद, हालिमाबाद, कोईरियापार, मोहम्मदाबाद समेत कुल 15 ताड़ी विक्रेताओं के यहां आबकारी विभाग की टीम ने छापामारी किया इस दौरान कई ताडी की दुकानों पर पहुंचकर जांच की गई जांच के दौरान सब कुछ सही पाया गया लेकिन जिसके नाम के लाइसेंस थे वह व्यक्ति मौके पर मौजूद नहीं मिला उसके स्थान पर कोई दूसरा व्यक्ति बेचता हुआ पाया गया जिस पर टीम द्वारा ताड़ी को नष्ट करते हुए सख्त चेतावनी दी गई की जो भी सरकार के मानक है उसे मानक के तहत आप लोग व्यवस्थापन करें इसमें अगर किसी प्रकार की लापरवाही पाई गई तो कठोर कार्रवाई की जाएगी अचानक ताड़ी की दुकानों पर छापामारी को लेकर दुकानदार संचालकों में अपरा तफरी मची रही

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here