चोर समझकर बुरी तरह मारा-पीटा, दर्जनों लोगों ने डंडे से पीट-पीटकर ली युवक की जान

0
185

Mob Lynching: अलीगढ़ में एक शख्स को बुरी तरह पीटने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसी वीडियो में देखा जा सकता है कि दर्जनों लोग एक शख्स को लाठी-डंडों से पीट रहे हैं. बताया गया है कि इस शख्स की मौत हो गई है. पुलिस ने केस दर्ज करके अभी तक कुल 4 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. बताया जा रहा है कि यह शख्स एक कारोबारी के घर में घुसा था और उसे चोर समझकर बुरी तरह मारा-पीटा गया जिससे उसकी जान चली गई.

उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ से एक हैरान करने वाला वीडियो सामने आया है. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि एक शख्स को कई लोग घेरकर खड़े हैं और उसे बुरी तरह पीटा जा रहा है. इस आदमी को इतना मारा-पीटा गया कि उसकी मौत हो गई. अब वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने केस की जांच शुरू की है और अभी तक कुल 4 लोगों को गिरफ्तार भी कर लिया गया है. पुलिस ने इस मामले में हत्या का केस दर्ज कर लिया गया है. मृतक की पहचान औरंगजेब के रूप में हुई है.  

मामला अलीगढ़ के थाना गांधी पार्क इलाके का है. पुलिस ने इस मामले में बताया है कि इस शख्स को इलाज के लिए भेजा गया था लेकिन इलाज के दौरान ही उसकी मौत हो गई. पुलिस के मुताबिक, शुरुआती जांच में पता चला है कि जिस व्यक्ति ने हमला किया, उसी के घर में यह शख्स घुसा था. इस मामले पर संज्ञान लेते हुए पुलिस ने आईपीएसी की धारा 302 के तहत केस दर्ज कर लिया है. अभी तक कुल 4 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है. सीसीटीवी की मदद से बाकी लोगों की पहचान की जा रही है और टीम बनाकर दबिश भी जारी है. पुलिस ने बताया है कि फिलहाल मौके पर शांति है.

इलाज के दौरान हो गई मौत

रिपोर्ट के मुताबिक, औरंगजेब नाम का शख्स मामूभांजा इलाके के एक कपड़ा कारोबारी के घर में घुसा था. हमलावरों ने उसे चोर समझकर बुरी तरह मारा-पीटा. वीडियो में देखा जा सकता है कि लगभग 20-25 लोग एक युवक को घेरकर खड़े हैं. बीच-बीच में कोई हाथ से मार रहा है तो कोई डंडे से. कुछ लोग बीच-बचाव भी कर रहे थे और मारने से रोक रहे थे. हालांकि, युवक को इतना मारा गया था कि अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. पुलिस आगे की जांच कर रही है और सच्चाई का पता लगाने में जुटी हुई है कि आखिर इस युवक को इतना क्यों मारा गया.

पुलिस इस वीडियो में दिख रहे बाकी लोगों की भी पहचान में जुटी हुई है. पुलिस अधिकारियों ने कहा है कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बाकी के आरोपियों की भी पहचान की जा रही है और जल्द ही उन्हें भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here