चोलापुर/संसद वाणी : थाना क्षेत्र के अजगरा विधानसभा मे भाजपा कैम्प कार्यालय भोहर (हनुमानगंज) में बुधवार को दो महान विभूति भारत रत्न सम्मानित पूर्व प्रधानमंत्री अटल विहारी वाजपेयी जी व हिन्दू सम्राट पं. मदन मोहन मालवीय जी की जयन्ती पर उनके तैल चित्र पर श्रद्धासुमन अर्पित किया गया साथ ही सनातन की दृष्टि से लड्डू मिष्ठान खिलाकर मनाया खुशी वही अटल जी की 100 वीं जयन्ती पर भारत के प्रति सच्चे मन से सेवा व उनके कवि के रुप में कथनों पर याद किया गया ।। जैसे ” अंधेरा छटेगा , सबेरा होगा और कमल खिलेगा”।। आज उनकी कहावत सत्य हुई इसी क्रम में भाजपा नेता द्वारा कहा गया कि,हिन्दू तनमन,हिन्दू जीवन रग रग हिन्दू मेरा परिचय का कविता पाठ किया वरिष्ठ भाजपा नेता अरुण पाठक, अनिल कुमार मिश्र, जयप्रकाश सिंह भोहर के बूथ अध्यक्ष देवेन्द्र सिंह, अरविन्द विश्वकर्मा, विनीत पाठक, सुनील, अम्बिकाधर दूबे, रमाकान्त पटेल, रामनारायन सिंह, नन्दलाल सेठ, राजू सेठ , कन्हैया पाठक, प्रभु मिश्र, रामासरे विश्वकर्मा, हरि साव, धनीशंकर मिश्र, रामासरे मिश्र, राजनाथ पाण्डेय उर्फ मोलई गुरु, सुनील मिश्र, चन्द्रशेखर तिवारी सहित अन्य कार्यकर्त्ता उपस्थित थे|
You May Also Like
Posted in
राजनीति
भाजपा संगठन का जिला अध्यक्ष चुनाव नामांकन
Posted by
Vishwanath Singh
Posted in
राजनीति
प्रान्त स्तरीय जयंती समारोह को लेकर हुई बैठक
Posted by
Mahesh Pandey
More From Author
Posted in
वाराणसी
नवजात मृत्यु दर पर काबू: सीएचसी चोलापुर में प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित
Posted by
SANSAD VANI