वाराणसी/संसद वाणी : गजोखर स्थित पीएम श्री स्कूल जवाहर नवोदय विद्यालय के कक्षा 6 में प्रवेश के लिए आगामी 18 जनवरी को परीक्षा जनपद के 19 केंद्रों पर होगी।
उक्त जानकारी देते हुए प्राचार्य डॉ नागेंद्र मिश्रा ने बताया कि इस बार कक्षा 6 में प्रवेश के लिए 18 जनवरी शनिवार को सुबह साढ़े 11 बजे से डेढ़ बजे तक परीक्षा जनपद के 19 केंद्रों पर आयोजित होगी। जिसमें कुल 7787 परीक्षार्थी शामिल होंगे।