पिंडरा/संसद वाणी : करखियाव स्थित एग्रो पार्क परिसर में काइयो पानी का डीलर मीट का आयोजन किया गया। इस दौरान बेस्ट डीलरों को सम्मानित किया गया।
डीलर मीट को संबोधित करते हुए कम्पनी के अधिष्ठाता आदित्य मद्धेशिया ने कहाकि यह जापानी पद्धति से बना हुआ है जो स्वास्थ्य के लिए भी हितकर है। उपभोक्ता के बीच काफी पसंद है। यही कारण है कि कम्पनी कम समय मे ही बाजार में स्थापित हो चुकी है। यह नए जनरेशन के काफी उत्साहवर्धक होगा। इस दौरान कम्पनी के नए कलेवर में प्रोडक्ट की लांचिंग भी किया गया।
इस दौरान नए और अच्छे कार्य करने वाले डीलरों को उपहार देकर सम्मानित किया गया।
इस दौरान एग्रो पार्क एसोसिएशन के अध्यक्ष मनोज मद्धेशिया, संरक्षक कमल अग्रवाल, राजेश अग्रवाल, आनंद जायसवाल, मनोज अग्रहरि, राजाजी,सन्तोष जायसवाल, ज्ञानचंद,सुरेंद्र राय, मदन अग्रहरि समेत दर्जनों डीलर व गणमान्य लोग उपस्थित रहे।