वाराणसी/संसद वाणी : पुलिस कमिश्नरेट वाराणसी के ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर (मुख्यालय एवं अपराध) डा. के. एजिलरसन सोमवार को आकस्मिक निरीक्षण के दौरान थाना बड़ागांव जा पहुंचे जहां पर जेसीपी के पहुंचते ही थाने में हड़कंप मच गया पुलिसकर्मी अपनी वर्दी और टोपी सही करने लगे इस दौरान थानेदार से लेकर चौकी प्रभारियों व सिपाहियों की सांसे टंगी रही|
निरीक्षण के दौरान जेसीपी ने थाना कार्यालय, मालखाना, सीसीटीएनएस कक्ष, हवालात, मेस, बैरक की गहनता से निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने थाना अभिलेखों का भी निरीक्षण किया उन्होंने महिला हेल्प डेस्क का निरीक्षण किया और निर्देश दिया कि हर हाल में फरियादी थाने स्तर पर ही संतुष्ट हो, इस दौरान तैनात महिला पुलिसकर्मियों से ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर (जेसीपी) ने फीडबैक लिया।
You May Also Like
Posted in
वाराणसी
फॉर्मर रजिस्ट्री कार्य शत प्रतिशत हो पूर्ण– एसडीएम
Posted by
Mahesh Pandey
Posted in
वाराणसी
शीत लहर में ग्राम प्रधान टिसौरा ने जगह जगह जलवाया अलाव
Posted by
Mahesh Yadav
More From Author
Posted in
News
प्राथमिक विद्यालय मंगारी में महिला सशक्तिकरण को लेकर हुई चर्चा
Posted by
Deepak Singh