आजमगढ़ सेन्ट्रल पब्लिक स्कूल में दो दिवसीय वार्षिकोत्सव का भव्य आयोजन

संवाददाता-:राकेश वर्मा

आजमगढ़/संसद वाणी : – आजमगढ़ के जाफरपुर स्थित सेन्ट्रल पब्लिक स्कूल में दो दिवसीय वार्षिकोत्सव का शुभारंभ रविवार, 29 दिसंबर 2024 को हुआ। इस भव्य कार्यक्रम में छात्रों ने अपनी शानदार प्रस्तुतियों से सभी का दिल जीत लिया।

बताते चलें कि कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि पूर्व सांसद संतोष कुमार सिंह और विशिष्ट अतिथि देवेंद्र सिंह व अखिलेश मिश्रा ने दीप प्रज्वलन करके किया। छात्रों ने विभिन्न सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं, जिनमें पंजाबी, गुजराती, बंगाली, और आसामी नृत्य शामिल थे। इसके अलावा, “फूली का तारो का,” “इतनी सी हंसी इतनी सी खुशी,” “आई एम ए डिस्को डांसर,” और “गाड़ी वाला आया घर से कचरा निकाल” जैसे कार्यक्रमों ने दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया।

मुख्य अतिथि ने अपने वक्तव्य में विद्यालय की प्रशंसा करते हुए छात्रों, अभिभावकों और प्रबंधन को सराहा और सभी के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। विद्यालय के संस्थापक अयाज अहमद खान ने कहा कि सेन्ट्रल पब्लिक स्कूल का उद्देश्य उचित शुल्क में बेहतर शिक्षा प्रदान करना है। उन्होंने अतिथियों का आभार व्यक्त किया और भविष्य में इसी तरह के सहयोग की उम्मीद जताई।

इस अवसर पर चेयरपर्सन तरन्नुम खानम, प्रबंधक नवाज अहमद खान, और प्रधानाचार्या रेखा सिंह भी मौजूद रहीं। दो दिवसीय वार्षिकोत्सव का समापन सोमवार, 30 दिसंबर 2024 को होगा।

More From Author

जनपद के तालों में सारस व साइबेरियन प्रवासी पक्षियों के जमावड़े को लेकर वन विभाग ने टीमों को किया तैनात, लोगों से सुरक्षा को लेकर की अपील

महिला से अभद्रता में दशाश्वमेध थाना प्रभारी लाइन हाजिर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *