रेस्टोरेंट में पुलिस की छापेमारी के दौरान चार जोड़े मिले, पुलिस ने परिजनों को बुलाकर किया सुपुर्द

आजमगढ़/संसद वाणी : जनपद आजमगढ़ के बिलरियागंज थाना क्षेत्र में नये चौक से 300 मीटर दूरी पर एक रेस्टोरेंट पर सीओ सगड़ी और बिलरियागंज थानाध्यक्ष ने छापेमारी की। जहां उस दौरान अफरा तफरी का माहौल हो गया, वहीं पुलिस टीम को युवक-युवतियों के चार जोड़े मिले। पकड़े गये जोड़ों के परिजनों को बुलाकर पुलिस ने सुपुर्द करते हुए हिदायत भी दिया।
आजमगढ़ जिले के बिलरियागंज क्षेत्र में नये चौक से 300 मीटर पर महराजगंज रोड ​स्थित एक फैमिली रेस्टोरेंट एंड फास्ट फूड सेंटर है। जहाँ आज मंगलवार को सीओ सगड़ी और बिलरियागंज थाना प्रभारी ने छापेमारी की। इस दौरान टीम को युवक-युवतियों के 4 जोड़े मिले। पुलिस ने उनके परिजनों को बुलाकर उन्हें सुपुर्द कर दिया गया है। पुलिस को इस बात की शिकायत मिल रही थी कि रेस्टोरेंट संचालक द्वारा किसी भी जोड़े की आईडी नहीं ली जा रही, इसे लेकर संचालक को फटकार लगाई गई। इस छापेमारी को लेकर जहाँ क्षेत्र में चर्चा हो रही है।

More From Author

तहसील बार के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को सौंपा कार्यभार

कैण्ट पुलिस द्वारा वाहन चोरी की घटनाओं का सफल अनावरण

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *