आजमगढ़/संसद वाणी : जनपद आजमगढ़ के बिलरियागंज थाना क्षेत्र में नये चौक से 300 मीटर दूरी पर एक रेस्टोरेंट पर सीओ सगड़ी और बिलरियागंज थानाध्यक्ष ने छापेमारी की। जहां उस दौरान अफरा तफरी का माहौल हो गया, वहीं पुलिस टीम को युवक-युवतियों के चार जोड़े मिले। पकड़े गये जोड़ों के परिजनों को बुलाकर पुलिस ने सुपुर्द करते हुए हिदायत भी दिया।
आजमगढ़ जिले के बिलरियागंज क्षेत्र में नये चौक से 300 मीटर पर महराजगंज रोड स्थित एक फैमिली रेस्टोरेंट एंड फास्ट फूड सेंटर है। जहाँ आज मंगलवार को सीओ सगड़ी और बिलरियागंज थाना प्रभारी ने छापेमारी की। इस दौरान टीम को युवक-युवतियों के 4 जोड़े मिले। पुलिस ने उनके परिजनों को बुलाकर उन्हें सुपुर्द कर दिया गया है। पुलिस को इस बात की शिकायत मिल रही थी कि रेस्टोरेंट संचालक द्वारा किसी भी जोड़े की आईडी नहीं ली जा रही, इसे लेकर संचालक को फटकार लगाई गई। इस छापेमारी को लेकर जहाँ क्षेत्र में चर्चा हो रही है।