गंभीरबन में आरटीओ कार्यालय भवन का निर्माण कार्य लगभग पूरा, सहायक अभियंता ने कहा 8 से 10 दिनों में कर देंगे हैंडओवर, कार्यालय के जल्द शुरू होने की उम्मीद

आजमगढ़/संसद वाणी : आजमगढ़ के गंभीरबन में जल्द ही आरटीओ ऑफिस का संचालन शुरू होने की उम्मीद है। यहां पर बन रहे नए आरटीओ कार्यालय का निर्माण कार्य लगभग समाप्त हो चुका है। केवल मुख्य मार्ग से परिसर तक के सीसी रोड की ढलाई का कार्य बाकी है और कुछ साफ सफाई का कार्य बाकी रह गया है। कार्यदाई संस्था यूपी सिडको के सहायक अभियंता रविन्द्र यादव ने बताया कि जल्द ही लगभग 8 से 10 दिन के भीतर निर्माण कार्य पूरा करके परिवहन विभाग को सुपुर्द कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि यहां पर निर्माण कार्य में उच्च गुणवत्ता के मैटेरियल का इस्तेमाल किया गया है जिसकी जांच पीडब्लूडी और के एनआईटी सुल्तानपुर के द्वारा की गई है। जांच में कोई कमी नहीं मिली है इसलिए अब लगभग कार्य पूरा हो चुका है। उन्होंने कहा कि पहले आरटीओ एआरटीओ कार्यालय प्राइवेट बिल्डिंग में चलता था। इसके बाद गंभीरबन में सरकारी भूमि पर भवन बनाने का कार्य शुरू हुआ। क्योंकि जब निर्माण का प्रस्ताव था तब यहां का बजट 7 करोड़ 96 लाख था। लेकिन जमीन में गड्ढे होने और जीएसटी के चलते लागत 8 करोड़ 68 लाख हो गई। अब यहां पर सभी कार्य पूर्ण हो चुके हैं और आशा है कि जल्द ही आरटीओ एआरटीओ कार्यालय यहां से संचालित होने लगेगा।

More From Author

महिला से अभद्रता में दशाश्वमेध थाना प्रभारी लाइन हाजिर

सर्राफा कारोबारी पर गोली मारकर लूट का प्रयास करने वाला पुलिस मुठभेड़ में हुआ घायल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *