अपर निदेशक स्वास्थ्य कार्यालय के समक्ष डिप्लोमा फार्मासिस्ट एसोसिएशन ने 24 सूत्रीय मांगों को लेकर किया धरना प्रदर्शन

सरकार पर उपेक्षा का आरोप, प्रदेश मुख्यालय पर आंदोलन की दी चेतावनी

आजमगढ़/संसद वाणी : डिप्लोमा फार्मासिस्ट एसोसिएशन लखनऊ के आवाहन पर पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अंतर्गत आंदोलन के तृतीय चरण में अपर निदेशक कार्यालय आजमगढ़ मंडल के समक्ष एक दिवसीय धरना प्रदर्शन का आयोजन शनिवार को किया गया। इस दौरान वक्ताओं ने कहा कि प्रदेश के विभिन्न चिकित्सालयों में कार्यरत फार्मासिस्ट प्रदेश एवं जनपद की चिकित्सा व्यवस्था के रीढ़ के रूप में कार्य कर रहे हैं। परंतु विगत कई वर्षों से संवर्ग की लंबित समस्याओं का निराकरण नहीं किया जा रहा है। डिप्लोमा फार्मासिस्ट एसोसिएशन के प्रांतीय कार्यकारिणी के आह्वान पर प्रदेश में कार्यरत फार्मासिस्टों एवं संवर्ग के उच्च पदों के वेतनमान पद योग्यता व दायित्व के अनुरूप प्रदान न किए जाने पर रोष व्यक्त किया गया। फार्मासिस्ट एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने पद नाम परिवर्तित किए जाने, प्रिस्क्रिप्शन लिखें जाने का अधिकार दिए जाने, पदों के सृजन के मानक में संशोधन किए जाने सहित संवर्ग की अन्य लंबित मांगों को अविलंब सरकार से पूरा किए जाने की मांग की। इस दौरान फार्मासिस्ट एसोसिएशन के लोगों ने कहा कि अगर उनकी जायज मांग को शासन प्रशासन नहीं मानता है तो पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत 31 जनवरी को महानिदेशक चिकित्सा एवं स्वास्थ्य लखनऊ के कार्यालय के समक्ष प्रदेश भर से डिप्लोमा फार्मासिस्ट एसोसिएशन के लोग धरना प्रदर्शन करेंगे तथा मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन सौंपा जायेगा। अगर मांगों को नहीं माना जाता तो अग्रिम आंदोलन की रूप रेखा तय की जाएगी। शुक्रवार के धरने की अध्यक्षता मंडलीय अध्यक्ष गजेन्द्र सिंह, मंडलीय सचिव विवेक सिंह द्वारा किया गया।

More From Author

थानाध्यक्ष चोलापुर व चिकित्सक पर मुकदमा दर्ज करने का आदेश

नेत्र मंदिर में निःशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर में सैकड़ों मरीजों ने करवाई जांच

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *