Ayodhya News: अयोध्या में बने भव्य राममंदिर में प्रभु राम के दर्शन करने में भक्तों को सुगमता हो, इस कारण कई शहरों से अयोध्या तक फ्लाइट चलाई गई थी. अब कुछ जगहों पर इन फ्लाइट्स को बंद कर दिया गया है. राम मंदिर में आयोजित प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के बाद लाखों की संख्या में भक्त आने लगे थे. इन सभी को देखते हुए फ्लाइट चलाई गई थी. अयोध्या जाने वाली फ्लाइट्स के बंद होने का क्या कारण है आइए जानते हैं.
भगवान राम की जन्म भूमि अयोध्या में बने नए मंदिर के बाद से कई शहरों से सीधी फ्लाइट अयोध्या के लिए संचालित की गई थी. उस समय लाखों की संख्या में भक्त अपने आराध्य रामलला के दर्शन करने जा रहे थे. वहीं, अब कुछ समय से अयोध्या आने वालीं कुछ सीधी फ्लाइट्स को रद्द कर दिया गया है. मंदिर में संपन्न हुए प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के बाद से सरकार ने वायुमार्ग, सड़क मार्ग और रेल मार्ग को काफी सुदृढ़ बनाया है. हर भक्त रामलला की एक झलक पाने के लिए अयोध्या जा रहा था.
बीते कुछ दिनों से राम मंदिर में दर्शन करने आने वाले भक्तों की संख्या में कमी देखने को मिली है. इसके साथ ही रामनगरी से कई शहरों की सीधी फ्लाइट्स को भी बंद कर दिया गया है. आंकड़ों की बात करें तो बीते 4 माह में 6 फ्लाइट्स बंद हुई हैं. बीते 2 अप्रैल को स्पाइसजेट कंपनी ने रामनगरी से हैदराबाद की सीधी उड़ान सेवा शुरू की थी. दो महीने तक इन दोनों शहरों के बीच फ्लाइट्स चलती रही. अब यात्रियों के लिए इस फ्लाइट को बंद कर दिया गया है.यह फ्लाइट सप्ताह में मंगलवार, बृहस्पतिवार और शनिवार को संचालित होती थी. इसका किराया लगभग 8000 रुपये था.
इन शहरों के लिए बंद हो गई फ्लाइट्स
अयोध्या से कई और शहरों की भी फ्लाइट्स बंद हो गई हैं. इस लिस्ट में देहरादून, चेन्नई, अहमदाबाद, दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु, जयपुर, पटना और दरभंगा आदि शहर हैं. इनको हवाई मार्ग से अयोध्या के साथ जोड़ा गया था. इन सभी जगहों से अयोध्या जाने वाली फ्लाइट्स को बंद किया गया है. अब अयोध्या के लिए मुंबई और दिल्ली और अहमदाबाद से ही अयोध्या के लिए प्लाइट्स हैं.
इस कारण बंद हुई फ्लाइट
अयोध्या एयरपोर्ट के निदेशक विनोद कुमार ने बताया कि कम मांग के चलते हैदराबाद और अयोध्या के बीच की सीधी उड़ान को बंद किया गया है. इस फ्लाइट के लिए पर्याप्त यात्री नहीं मिल पा रहे थे. यही समस्या अन्य शहरों के साथ भी हुई थी. वहीं, कई लोगों का मानना है कि तेज गर्मी के चलते भगवान राम के दर्शन करने वालों की संख्या कम हो रही है, जिसके चलते फ्लाइट्स रद्द की गई हैं.