Viral Video: यूपी की बरेली कैंट विधानसभा सीट से बीजेपी के विधायक संजीव अग्रवाल एक वीडियो की वजह से चर्चा में आ गए हैं. वीडियो में देखा जा सकता है कि वह एक पुलिस अधिकारी से बदतमीजी कर रहे हैं और उसे वहां से हट जाने के लिए कह रहे हैं. अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
भारतीय जनता पार्टी (BJP) के विधायक संजीव अग्रवाल एक वीडियो की वजह से चर्चा में आ गए हैं. सोशल मीडिया पर वायरल हुए एक वीडियो में वह दरोगा से बदतमीजी करते दिख रहे हैं. इसमें वह दरोगा को बार-बार धमका रहे हैं और निगाहें नीची करके वहां से हट जाने को कह रहे हैं. वीडियो में देखा जा सकता है कि आसपास मौजूद अन्य नेता और कार्यकर्ताओं के साथ-साथ वरिष्ठ अधिकारी भी उन्हें समझाने और शांत कराने की कोशिश करते हैं लेकिन उनका पारा चढ़ता ही जाता है. बताया गया है कि संजीव अग्रवाल बीजेपी कार्यकर्ताओं के साथ बरेली जिले के प्रशासनिक अधिकारियों को ज्ञापन देने पहुंचे हैं.
रिपोर्ट के मुताबिक, बरेली कैंट के विधायक संजीव अग्रवाल और उनके साथ कई सारे कार्यकर्ता कलेक्ट्रेट पर ज्ञापन देने पहुंचे थे. यह ज्ञापन बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिंदुओं के खिलाफ हो रहे अत्याचार के मुद्दे पर हिंदू संगठनों की ओर से दिया जाना था. अधिकारी उनसे ज्ञापन ले ही रहे थे कि वह भड़क गए. संजीव अग्रवाल एक दरोगा पर इतने तमतमा गए कि दरोगा को तुरंत वहां से हट जाने को कहने लगे. अब उनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. हालांकि, हम इस वीडियो की सत्यता की पुष्टि नहीं करते है.
दरोगा पर भड़क गए विधायक
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि प्रशासनिक अधिकारी विधायक संजीव अग्रवाल और अन्य लोगों से ज्ञापन ले रहे थे. फोटो खिंचने ही वाली थी कि संजीव अग्रवाल कहते हैं, ‘हटिए पीछे को, समझ नहीं आ रहा है आपको? ए दरोगा जी, ए दरोगा जी, हटो पीछे यहां से.’ इस पर दरोगा की आवाज आती है, ‘हम आपको कुछ कह रहे हैं क्या?’ इसके बाद विधायक संजीव अग्रवाल गुस्से में आकर दरोगा को घूरने लगते हैं.
उनका गुस्सा यहीं पर शांत नहीं होता है. संजीव अग्रवाल कहते हैं, ‘ओए, निगाह नीचे कर, पीछे हट. हट जा यहां से. इसको हटाइए.’ इस दौरान सिटी मजिस्ट्रेट उनको समझाते रहे लेकिन उनका गुस्सा सातवें आसमान पर ही रहा और वह दरोगा को ही घूरते रहे. बता दें कि संजीव अग्रवाल उत्तर प्रदेश की बरेली कैंट विधानसभा सीट से बरेली के विधायक हैं.