CS Naresh Kumar: दिल्ली के चीफ सेक्रेटरी नरेश कुमार का हैरान करने वाला रवैया सामने आया है. ओल्ड राजेंद्र नगर हादसे के बारे में पूछे गए एक सवाल पर उनका कहना है कि सब कुछ मंत्री को दी गई रिपोर्ट में बता दिया है, जाकर मंत्री से पूछ ले. एक प्राइवेट चैनल से नरेश कुमार की यह बातचीत अब सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रही है. बता दें कि आज ही इस मामले की रिपोर्ट मंत्री आतिशी को सौंपी गई है जिसमें कोचिंग संस्थान की गलती बताई गई है.
दिल्ली के ओल्ड राजेंद्र नगर में 3 स्टूडेंट्स एक कोचिंग के बेसमेंट में डूबकर मर गए थे. एक तरफ जहां अधिकारियों की जिम्मेदारी तय की जा रही है, वहीं दिल्ली के चीफ सेक्रेटरी नरेश कुमार ने हैरान करने वाली प्रतिक्रिया दी है. इस हादसे से जुड़ा सवाल पूछे जाने पर नरेश कुमार ने एक पत्रकार से कहा कि जाकर मंत्री से पूछ ले. आज ही चीफ सेक्रेटरी ने इस हादसे को लेकर अपनी रिपोर्ट सौंपी है. ऐसे में सवाल पूछे जाने पर उनका कहना है कि सबकुछ रिपोर्ट में दे दिया है, जाकर पूछ लोग. बता दें कि कोचिंग के बेसमेंट में पानी भर जाने के चलते तीन स्टूडेंट्स की जान चली गई थी. इस मामले में कुछ अधिकारियों को सस्पेंड भी किया गया है.
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि पत्रकार के सवाल पर नरेश कुमार किस कदर भड़क जाते हैं. टीवी9 के पत्रकार ने उनसे पूछा कि मंत्री कह रहे हैं कि वह आपसे डीसिल्टिंग के लिए कहते रहे लेकिन नहीं सुनी गई. इस पर नरेश कुमार का जवाब था, ‘छोड़ ना यार, मंत्री से जाकर पूछ ले.’ वीडियो जारी करने को लेकर सवाल पूछा गया तो नरेश कुमार बोले, ‘करने दे, वो उनका काम है.’ इतना ही नहीं, उन्होंने अपने हाथ से ही पत्रकार का माइक हटाने की भी कोशिश की.
वायरल हो गया नरेश कुमार का वीडियो
ओल्ड राजेंद्र नगर हादसे पर पूछे गए सवालों पर नरेश कुमार ने आगे कहा, ‘सब चीजें सरकार को रिपोर्ट कर दी, सरकार से पूछ लो. ये सब बंद कर दे यार.’ अब उनका यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिस पर तरह-तरह के सवाल उठाए जा रहे हैं. वहीं, दिल्ली की मंत्री आतिशी को सौंपी गई रिपोर्ट में यह कहा गया है जिस कोचिंग में हादसा हुआ उसने नालियां ब्लॉक कर दी थीं और बेसमेंट की पार्किंग भी ऐसी है कि सड़क पर पानी भरने की स्थिति में वह सीधे नीचे ही गया.
बता दें कि इस मामले में चीफ सेक्रेटरी ने अपनी रिपोर्ट मंत्री आतिशी को सौंप दी है. इस रिपोर्ट के मुताबिक, कोचिंग की गलती पाई गई है. साथ ही, यह भी बताया गया है कि जिम्मेदार अधिकारियों को सस्पेंड किया जा चुका है.