वाराणसी/संसद वाणी : भारत विकास परिषद “श्रद्धा” शाखा का सेवा एवं संस्कृति सप्ताह का समापन एवं तीज उत्सव का रंगारंग कार्यक्रम आज दिनांक 8.9.2024 को रात्रि 8:00 बजे से आर.के .ग्रैंड होटल सिगरा में आयोजित हुआ l सर्वप्रथम मां भारती एवं विवेकानंद जी को नमन करते हुए गणेश वंदना के साथ कार्यक्रम की शुरुआत हुई l स्वागत संस्था के अध्यक्ष राकेश जैन ने किया।भारत विकास परिषद “श्रद्धा” शाखा के संस्थापक एवं प्रान्तीय प्रभारी संपर्क योगेश कुमार श्रीवास्तव ने सेवा एवं संस्कृति सप्ताह की विधिवत समापन की घोषणा की एवं संस्था द्वारा पूरे महीने सेवा सप्ताह मनाया गया। उसमें बहुत अच्छे कार्यक्रम करवाने के लिए सभी दायित्व धारी को साधुवाद दिया एवं सेवा कार्य के लिए कुछ सदस्यों को सम्मानित भी किया गया l रंगारंग कार्यक्रम जो की भोजपुरी थीम पर आधारित था पिया मेहंदी मंगा द मोती झील से ना जिसमें संस्था के सभी सदस्यों व भाभियों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया l इस कार्यक्रम में विभिन्न प्रतियोगिताएं भोजपुरी थीम पर आयोजित की गई थी l

एकल गायन ,कपल गायन, एकल डांस ,कपल डांस ,तीज राजा, तीज रानी ,बेस्ट कपल एवं विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताओं को भी आयोजित किया गया था l अंत में धन्यवाद आर.पी.सिंह ने दिया, सेवा एवं संस्कृति सप्ताह का संचालन राजीव कुमार पाण्डेय ने किया एवं एवं तीज उत्सव कार्यक्रम का संचालन श्रद्धा शाखा की सचिव श्रीमती विनीता सिंह एवं अभिषेक सिंह ने किया l

इस कार्यक्रम में राष्ट्रीय दायित्व धारी, प्रांतीय एवं क्षेत्रीय दायित्वधारियों के साथ-साथ अपनी संस्था की विनीता श्रीवास्तव, विवेक तिवारी, रतन चन्द्र वर्मा,संजीव सिंह, डॉक्टर रत्नेश चन्द्र अग्रवाल, अनिल भट्टाचार्य ,राजूल अग्रवाल, राहुल शाह, प्रसून अग्रवाल, शशिकांत शुक्ल, राजेश श्रीवास्तव ,ललित अग्रवाल, दीपमाला ,वंदना अग्रवाल, मंजू पाण्डेय, ऊषा लता सिंह,छाया श्रीवास्तव, आदि उपस्थित थे एवं पूरे कार्यक्रम का संयोजन सुषमा सिंह आशा रौनियार, नेहा अग्रवाल, अमृता पाण्डेय, नीतू यादव व पायल शुक्ला ने किया l वही तीज राजा -राजीव कुमार पाण्डेय
तीज रानी – अमृता पाण्डेय बने।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here