पिंडरा/संसद वाणी : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से राज्य अध्यापक पुरस्कार प्राप्त कर घर आने पर ग्रामीणों ने भव्य स्वागत किया। वही अधिकारियों ने भी शिक्षा विभाग को नई ऊंचाई देने की सराहना करते हुए शुभकामनाएं दी।
बताते चलें कि स्टेट अवॉर्डी शिक्षक कमलेश कुमार पाण्डेय, कंपोजिट स्कूल रमईपट्टी, पिंडरा के है। रविवार को बीएसए अरविंद पाठक एवं उपशिक्षा निदेशक व डायट प्राचार्य उमेश कुमार शुक्ल से शिष्टाचार मुलाकात कर आशीर्वाद प्राप्त किया। इन्होंने अपने नवाचारों में ग्लोबल वार्मिंग के खतरों को संजीदगी से अपने विद्यालय के बच्चों के साथ साझा कर पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता की अलख जगाई है वही हेल्थ और हाइजीन को एक नया आयाम देते हुए बच्चों तथा अभिभावकों तक फिट इंडिया मूवमेंट के प्रति जागरूकता फैलाई। इससे पूर्व भी इन्हें दो राष्ट्रीय स्तर के तथा आठ राज्य स्तर के पुरस्कार प्राप्त हो चुके हैं। अधिकारी द्वय ने शिक्षक कमलेश पांडेय को एक नई ऊर्जा एवं उत्साह के साथ अपने शिक्षकीय जीवन की दूसरी पारी की शुरुआत करने का आह्वान किया।