10 लाख कैश देकर कराई गई थी BSP चीफ की हत्या! अरेस्ट हुई BJP की पूर्व महिला नेता 

BJP की पूर्व महिला नेता अंजलाई को चन्नई पुलिस ने BSP के प्रदेश अध्यक्ष आर्मस्ट्रांग हत्या के मामले में गिरफ्तार कर लिया है. इन्होंने आर्मस्ट्रांग हत्या में गिरफ्तार हमलावरों में से एक को 10 लाख रूपये दिया था. यह रकम नकद में दी गई थी. जो अब दूसरे मामले में वेल्लोर सेंट्रल जेल में बंद है. इस मामले पर एक अधिकारी ने कहा, हम अंजलाई से पूछताछ करेंगे और इसकी पुष्टी करेंगे.

तमिलनाडु के बीएसपी प्रदेश अध्यक्ष आर्मस्ट्रांग की हत्या के मामले में चेन्नई पुलिस ने भाजपा की पूर्व पदाधिकारी अंजलाई को गिरफ्तार कर लिया है. अंजलाई उत्तरी चेन्नई में भाजपा की जिला नेता थीं. इनको पुलिस की विशेष टीम ने बीते शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया है. हालांकि, अंजलाई को बीजेपी ने इस हमले से पहले ही अंजलाई को इस पद से हटा दिया था.

पुलिस के मुताबिक अंजलाई ने आर्मस्ट्रांग हत्या में गिरफ्तार हमलावरों में से एक को 10 लाख रुपये दिए थे. यह रकम नकद में दी गई थी. जो अब दूसरे मामले में वेल्लोर सेंट्रल जेल में बंद है. इस मामले पर एक अधिकारी ने कहा, ‘हम अंजलाई से पूछताछ करेंगे और इसकी पुष्टी करेंगे.’

अंजलाई ने हमलावरों को दिया था 10 लाख कैश

मिली जानकारी के मुताबिक अंजलाई ने ना सिर्फ हमलावरों को नगद में पैसे दिए थे बल्कि उसे शरण भी दी थी.

एक आरोपी की मौत

पुलिस ने इस मामले में अब तक 15 संदिग्धों को गिरफ्तार कर लिया है. इन आरोपियों में एक कुंद्राथुर निवासी के थिरूवेंगदम को पुलिस ने गोली मार दी थी, जब उसने पुलिस के ऊपर फायरिंग करने की कोशिश की थी. जवाबी गोलीबारी में वह घायल हो गया और जब उसे अस्पताल ले जाया गया तो डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

5 जुलाई को हुई थी आर्मस्ट्रांग की हत्या 

बता दें कि 5 जुलाई को बसपा चीफ आर्मस्ट्रांग को चेन्नई में उनके घर के सामने बाइक सवार हमलावरों ने चाकू-तलवारों से उन पर हमला कर दिया था, जहां आर्मस्ट्रांग की मौत हो गई थी.

More From Author

विधायक व एमडी ने पौधरोपण कर संरक्षण के दिये निर्देश

दवा खाते ही बिगड़ी तबियत, पिता ने दी तहरीर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *