दवा खाते ही बिगड़ी तबियत, पिता ने दी तहरीर

पिंडरा/संसद वाणी : पिंडरा ब्लॉक के पिण्डराई स्थित कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय में एक छात्रा आँचल पाल की तबियत बिगड़ने पर परिजनों ने स्थानीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर भर्ती कराया। वही पिता ने महिला शिक्षक के ऊपर गलत दवा देने का आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर दी।
शनिवार को पुलिस को दिए तहरीर में सिंधुरिया (पिंडराई) निवासी रामनरायन यादव ने आरोप लगाया कि उसकी दो बेटियां आँचल और काजल पढ़ती है। शुक्रवार को आँचल की तबियत कुछ खराब थी। जिसपर उसकी शिक्षिका ने कोई दवा दी जिससे उसकी तबियत ज्यादा खराब हो गई। किसी तरह सूचना मिलने पर जब वह विद्यालय पहुची तो वह चिल्ला रही थी। किसी तरह उसे स्थानीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर लाया तो उसकी जान बची। पिता ने बताया कि गलत दवा देने से स्थिति खराब हो गई और पूछने पर स्कूल से नाम काटने की धमकी दी। पुलिस ने तहरीर के आधार पर जाँच कर कार्रवाई का आश्वासन दिया।
इस बाबत शिक्षिका पुष्पा ने बताया कि बुखार था और केवल पैरासिटामोल की टेबलेट दी थी।

More From Author

10 लाख कैश देकर कराई गई थी BSP चीफ की हत्या! अरेस्ट हुई BJP की पूर्व महिला नेता 

पौधारोपण अभियान के दिन भी काटे गए हरे पेड़

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *