Bulandshahr Accident: यूपी के बुलंदशहर में बड़ी सड़क दुर्घटना में 10 लोगों की मौत हो गई है, वहीं कुछ लोग घायल हैं, जिनका इलाज जिला अस्पताल में कराया जा रहा है. पुलिस के मुताबिक मरने वालों की संख्या और बढ़ सकती है. दरअसल यहां सलेमपुर थाना क्षेत्र में एक प्राइवेट बस की सामने से आते पिकअप वाहन में टक्कर लग गई. जिससे पिकअप वाहन अनियंत्रित होकर खेत में पलट गई, जहां इतनी बड़ी संख्या में लोग हादसे का शिकार हुए हैं.
Bulandshahr Accident: उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है. यहां सलेमपुर थाना क्षेत्र में एक प्राइवेट बस की सामने से आते पिकअप वाहन में टक्कर लग गई. जिससे पिकअप वाहन ने अनियंत्रित होकर खेत में कई पलटियां खाई. इस दौरान 10 लोगों की मौत हो गई. दरअसल यात्रियों से भरी बस और मैक्स की गाड़ी आमने सामने की टक्कर में इस भयानक हादसे की शिकार हुई है. बताया जा रहा है कि गाजियाबाद की कंपनी में कार्यरत लोग रक्षाबंधन पर्व पर घर जा रहे थे, तभी रास्ते में सभी इस हादसे का शिकार हो गए.
इस घटना की सूचना मिलते ही डीएम और एसएसपी सहित प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंच कर मामले की जांच में जुट गए हैं.खबरों के अनुसार इसमें अब तक 10 लोगों की मौत हो चुकी है. हालांकि मृतकों की संख्या और भी बढ़ सकती है.
बस- पिकअप की टक्कर
अब तक की मिली जानकारी के मुताबिक गाजियाबाद की एक कंपनी से मैक्स वाहन सभी लोग अपने घर अलीगढ़ रक्षाबंधन का त्यौहार मनाने के लिए जा रहे थे. इससे पहले कि वे घर पहुंचते, उनकी गाड़ी हादसे का शिकार हो गई.
10 लोगों की मौत
फिलहाल इस मामले में जिलाधिकारी चंद्र प्रकाश सिंह ने 10 लोगों के मौत की पुष्टि की है. पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से घायलों को जिला अस्पताल के लिए रवाना किया है. मृत लोगों के शवों को कब्जे में लेकर पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं सभी घायल का इलाज जिला अस्पताल में कराया जा रहा है. इस दर्दनाक हादसे के बाद गुस्साए लोगों ने रास्ते में ही चक्का जाम कर विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया है.
पिकअप वाहन में सवार थे 20-22 लोग
खबर है कि पिकअप वाहन में करीब 20 से 22 लोग सवार थे. वहीं शिकारपुर की ओर से एक प्राइवेट बस तेज रफ्तार से बुलंदशहर की ओर जा रही थी. तभी मेरठ-बदायूं हाइवे पर सलेमपुर थाना क्षेत्र नें गांव सलेमपुर के सामने एक वाहन को ओवरटेक करने के दौरान इतनी बड़ी घटना घटी है.