विद्यार्थी जीवन से छात्र परिषद के दायित्वों का निर्वहन करने से छात्रों में बढ़ती है नेतृत्व करने की क्षमता – मुरलीधर यादव

मऊ/संसद वाणी : मऊ जिले के नगर क्षेत्र के लिटिल फ्लावर चिल्ड्रेन स्कूल सिकटिया ब्रांच में छात्र परिषद के चयनित सदस्यों के शपथ ग्रहण का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के डायरेक्टर मुरलीधर यादव एवं प्रिंसिपल पी एल जैसी ने छात्र परिषद के स्कूल कैप्टन प्रशांत यादव हेड गर्ल सुवि राय हेड बॉय नैतिक सिंह कल्चरल कैप्टन आलोक सिंह एवं अंशिका सिंह स्पोर्ट कैप्टन अविनाश एवं श्रेया राय को उनके पद की शपथ दिलाई। स्कूल के डायरेक्टर मुरलीधर यादव ने स्कूल कैप्टन हेड बॉय हेड गर्ल स्पोर्ट कैप्टन एवं कल्चरल कैप्टन को उनके सफलता के लिए बधाई दी तथा साथ ही साथ उनके दायित्व की भी दिलाई ।

इस दौरान स्कूल के डायरेक्ट मुरलीधर यादव ने कहा कि छात्र परिषद के चयनित सदस्य विद्यालय तथा छात्राओं का प्रतिनिधित्व करते हैं वे सभी विद्यालय प्रबंधन तथा छात्रों के मध्य संयोजक कड़ी की तरह हैं । उन्हें यह कार्य बेहद कुशलता के साथ करना होगा । वहीं विद्यालय के प्रधानाचार्य पी एल जैसी ने कहा कि आप सभी बच्चों के लिए रोल मॉडल की तरह है उन्हें रोल मॉडल के साथ-साथ अपनी सकारात्मक व्यवहार अनुशासन एवं पढ़ाई के लिए भी ध्यान आकृष्ट करना होगा तथा पढ़ाई के गतिविधियों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने के लिए प्रेरित किया । स्कूल की उप-प्रधानाचार्य श्रीमती सरिता सोहम ने भी छात्राओं का उत्साह वर्धन किया और उनके दायित्व निर्वहन में हर पल साथ देने का वादा किया इस अवसर पर सभी हाउस के संरक्षक एवम एक्टिविटी इंचार्ज सत्यनारायण यादव एवं सभी शिक्षक कोऑर्डिनेटर अजय पांडेय उपस्थित रहें ।

More From Author

एनएचएम की एमडी पिंकी जोवल के द्वारा चोलापुर क्षेत्र के स्वास्थ्य उपकेंद्र का आकस्मिक निरीक्षक किया गया

स्कूल जाते समय नाविक के न होने पर नाव को इस पार लेने जा रहा छात्र नदी में डूबा, तलाश जारी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *