- समाजसेवी एवं सपा के कार्यकर्ता श्री राजेंद्र पाठक की पत्नी स्वर्गीय श्रीमती प्रभावती पाठक ने 67 वर्ष के उम्र में दुनिया को अलविदा कहा..
वाराणसी/संसद वाणी। वशिष्ठ मीडिया हाउस प्राइवेट लिमिटेड की चेयरमैन एवं फेमस लुक मैगजीन की प्रधान सम्पादक श्रीमती स्मिता वशिष्ठ (Smita Abhishek Vashishtha) के माता जी का 11 सितंबर 2024 को निधन हो गया। आपको बता दे की काफी लंबे समय से वह बीमार चल रही थी, उन्हे बीएचयू (BHU) के अस्पताल (Hospital) आईसीयू (ICU) में भर्ती करवाया गया था, करीब एक माह तक बीएचयू के डॉक्टर विजयनाथ मिश्रा जी के टीम ने उन्हे बचाने के लिए कड़ी मेहनत की पर उन्हें बचाया नहीं जा सका, 11 सितंबर को डॉक्टर विजयनाथ मिश्र द्वारा जैसे यह जानकारी प्राप्त हुई की अब उन्हें बचाया नहीं जा सकता, वैसे ही परिवार के लोगों ने स्वर्गीय श्रीमती प्रभावती पाठक (Smt. Prabhavati Pathak) जी को घर लेकर आए, जहां पर उन्होंने आखिरी सांस ली। इस सदमे से पूरा परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है.
आज स्मिता वशिष्ठ के माता जी का तेरहवीं है. जिसके उपलक्ष में काफी लोगों ने दिवंगत आत्मा को भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी।
इस मौके पर वशिष्ठ मीडिया हाउस प्राइवेट लिमिटेड के चेयरमैन एवं समूह दैनिक समाचार के प्रधान सम्पादक श्री अनिल कुमार मिश्रा जी, फेमस लुक मैगजीन की प्रधान सम्पादक श्रीमती स्मिता वशिष्ठ, वशिष्ठ मीडिया हाउस प्राइवेट लिमिटेड के चेयरमैन एवं समूह दैनिक समाचार के स्वामी श्री अभिषेक अनिल वशिष्ठ, संसद वाणी न्यूज के यूपी हेड श्री महेश पांडेय, श्री डम्पी तिवारी बाबा (समाजसेवी), श्री घनश्याम पाठक (पत्रकार), श्री राजेंद्र पाठक, श्री बृजेश ओझा (पत्रकार), श्री राजेश ओझा, श्री आकाश पांडेय, श्री संजय पाठक, श्री पवन पाठक, श्री वंश पाठक, श्री देवांश दूबे, सुश्री. हिमांद्री पाठक, सुश्री जिज्ञासा पाठक, सुश्री प्रगति पाठक, व अन्य लोगों ने श्रद्धांजलि दी।