संवाददाता/दीपक कुमार सिंह
वाराणसी/संसद वाणी : आज रविवार को 33/11उपकेंद्र बड़ालालपुर न्यू बड़ालालपुर पर हरहुआ उपकेंद्र से आने वाले 33 केवी लाइन पर आवश्यक अनुरक्षण कार्य किया जाना है। जिससे विद्युत आपूर्ति सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक बाधित रहेगी।33/11उपकेंद्र बड़ालालपुर 11केवी क्राइस्ट नगर फीडर से जुड़े क्राइस्ट नगर,विद्याधाम कालोनी,ऐढे रिंग रोड,केन्द्राचल कालोनी,बीडीए कालोनी,डीब्लॉक प्रभावित रहेगी। शेष अन्य सभी 11केवी फीडर सेकेंडरी सोर्स 33केवी कैंट/तरना से आपूर्ति संचालित रहेगी।उपभोक्ताओं से निवेदन है कि उक्त कार्य मे सहयोग करें।उक्त आशय की जानकारी उप खण्ड अधिकारी विनोद कुमार व अवर अभियंता विजय सिंह कुशवाहा ने दी है।