विश्वनाथ प्रताप सिंह
सिंधोरा/संसद वाणी : थाना प्रभारी निकिता सिंह मय फ़ोर्स के साथ जौनपुर बाड़र पर सघन चेकिंग अभियान रात्रि में चलाईं संदिग्ध दिख रहे टू व्हीलर और फोर व्हीलर की सघन चेकिंग की गई,एक एक गाड़ियों की बारीकी से जाँच कर छोड़ी गईं गाड़ियां, वहीं पर जों भी मंचले रात्रि में घूमते समय पाये गये उनकी अच्छे से तलाशी लेकर और हिदायत देकर छोड़ा गया |सिंधोरा थाना क्षेत्र में शांति ब्यवस्था बनाये रखने के लिए थाना प्रभारी निकिता सिंह की पैनी निगाह अपराधियों पर बनी रहती है |