पिंडरा/संसद वाणी : चार दिवसीय प्रशिक्षण से पिंडरा ब्लॉक के सभी अध्यापक प्रशिक्षित किए जाएंगे। उक्त बातें बीआरसी मंगारी शुक्रवार को 6 वे बैच का शुभारंभ करते हुए बीईओ पिंडरा ने कही।
बेसिक शिक्षकों व शिक्षामित्रों के बुनियादी शिक्षा के लिए एफएलएन चार दिवसीय प्रशिक्षण शुक्रवार से शुरू हुई। अब तक ब्लॉक के 500 अध्यापक व शिक्षा मित्र प्रशिक्षित हो चुके हैं। प्रशिक्षण में अध्यापकों को कक्षा एक दो तीन के एनसीईआरटी बुक के संबंध में प्रशिक्षित किया गया।
खंड शिक्षा अधिकारी विनोद कुमार मिश्रा ने कहाकि वर्तमान परिवेश की शिक्षा के लिए सभी अध्यापकों को अपडेट होना पड़ेगा। जिसके लिए प्रशिक्षण का बहुत महत्व है। प्रशिक्षण से शिक्षक को बच्चों के शिक्षण सहयोग मिलता है। प्रशिक्षक के रूप में एआरपी रामसेवक यादव, अजय सिंह, कमलेश पटेल, संजय वर्मा उपस्थित रहे।