Tuesday, April 29, 2025
Homeखेलक्रिकेटIPL के लिए हनीमून किया कैंसिल..

IPL के लिए हनीमून किया कैंसिल..

Cricket News: कामिंदु मेंडिस (Kamindu Mendis) ने सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) के लिए खेलते हुए अपना IPL डेब्यू किया. श्रीलंका का यह प्रतिभाशाली गेंदबाज दोनों हाथों से बॉलिंग करता है, कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) के खिलाफ मैच में भी उन्होंने कुछ ऐसा ही किया. उनके बैट से 27 रनों की पारी निकली और उन्होंने अपने डेब्यू मैच में एक विकेट भी लिया. मगर मेंडिस एक अन्य कारण से भी चर्चा में आ गए हैं क्योंकि अपने IPL डेब्यू की वजह से उन्होंने अपने हनीमून तक का त्याग कर दिया.

अभी कुछ दिन पहले ही मार्च 2025 में कामिंदु मेंडिस ने अपनी लॉन्ग-टाइम गर्लफ्रेंड निशनी से शादी रचाई है. दोनों का रिश्ता लंबे समय से चर्चा में रहा है और उन्होंने पिछले साल अप्रैल में सगाई कर ली थी. जब शादी हुई तब मेंडिस ने एक कार्ड पर खूबसूरत संदेश लिख कर बताया था कि वो अपनी सोलमेट से शादी कर रहे हैं और निशनी से बहुत प्यार करते हैं. खैर शादी के कुछ समय बाद अब विख्यात वेडिंग प्लानर पथुम गुनावर्दना ने मेंडिस के हनीमून के कैंसिल होने की जानकारी दी है.

पथुम गुनावर्दना ने कामिंदु मेंडिस के हनीमून प्लान की जानकारी देकर बताया कि कामिंदु मेंडिस और निशनी श्रीलंका में ही हापुताले नाम की जगह पर हनीमून मनाने गए थे. उन्होंने विदेश का ट्रिप इसलिए प्लान नहीं किया क्योंकि कामिंदु मेंडिस को IPL में सनराइजर्स हैदराबाद के लिए डेब्यू करना था. हनीमून के बजाय IPL को तवज्जो देना दिखाता है कि इस श्रीलंकाई खिलाड़ी को क्रिकेट से कितना प्यार है.

कामिंदु मेंडिस ने अपने IPL डेब्यू मैच में 27 रन बनाए, एक ओवर में सिर्फ 4 रन देकर एक विकेट भी लिया. वो दोनों हाथों से बॉलिंग के कारण चर्चा में भी बने रहे. मगर सनराइजर्स हैदराबाद को 80 रनों की हार से नहीं बचा पाए. बता दें कि यह इंडियन प्रीमियर लीग में हैदराबाद की सबसे बड़ी हार है.

पथुम गुनावर्दना ने कामिंदु मेंडिस के हनीमून प्लान की जानकारी देकर बताया कि कामिंदु मेंडिस और निशनी श्रीलंका में ही हापुताले नाम की जगह पर हनीमून मनाने गए थे. उन्होंने विदेश का ट्रिप इसलिए प्लान नहीं किया क्योंकि कामिंदु मेंडिस को IPL में सनराइजर्स हैदराबाद के लिए डेब्यू करना था. हनीमून के बजाय IPL को तवज्जो देना दिखाता है कि इस श्रीलंकाई खिलाड़ी को क्रिकेट से कितना प्यार है.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_imgspot_imgspot_img

Most Popular

Recent Comments