सोशल मीडिया एक्स के मालिक एलन मस्क अब कैबिनेट मंत्री बन सकते हैं. अगर इस बार अमेरिका राष्ट्रपति चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप की जीत होती है. तो ट्रंप मस्क को कई बड़ी जिम्मेदारी दे सकते हैं. इसका खुलासा खुद मस्क ने भी किया है.
टेस्ला के मालिक और दुनिया के सबसे अमीर शख्स एलन मस्क अब नई सियासी भूमिका में नजर आ सकते हैं. हालही में अमेरिका के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप ने जीतने पर कैबिनेट पर देने या व्हाइट हाउस में सलाहकार बनाने की पेशकश कर दी है. वहीं अब मस्क भी नई भूमिका के लिए तैयार नजर आ रहे हैं. अमेरिका में नवंबर में चुनाव होने है. इस चुनाव में ट्रंप का मुख्य मुकाबला डेमोक्रेट उम्मीदवार कमला हैरिस से होने वाली है.
इस बीच मस्क ने एक्स पर एक पोस्ट कर कहा, ‘मैं सेवाएं देने के लिए तैयार हूं’, इसके साथ उन्होंने एक फोटो भी शेयर किया, जिसमें लिखा है, डिपार्टमेंट ऑफ गवर्नमेंट एफिशिएंसी या DOGE.
कैबिनेट मंत्री बनेंगे एलन मस्क
रॉयटर्स से बातचीत में जब पूर्व राष्ट्रपति ट्रंप से पूछा गया कि क्या आप मस्क को एडवाइजर की भूमिका या कैबिनेट पोस्ट पर देख सकते हैं. उसके लिए विचार करगें. तो इस पर उन्होंने कहा, ‘वह बहुत स्मार्ट हैं. अगर वह ऐसा करेंगे तो मैं निश्चित रूप से यह काम करूंगा. वह बहुत ही समझदार व्यक्ति हैं’. इसके अलावा ट्रंप ने इलेक्ट्रिक वाहन खरीदने पर 7500 डॉलर टैक्स क्रेडिट को खत्म करने पर विचार करने की बात की है. हालांकि उन्होंने कहा कि इस पर अंतिम फैसला नहीं ले रहे हैं.
अमेरिका में चुनाव से पहले तगड़ी डील
अमेरिका की उपराष्ट्रपति कमला हैरिस डेमोक्रेटिक पार्टी में उत्साह और अमेरिकियों के बीच अपनी लोकप्रियता में वृद्धि के साथ डेमोक्रेटिक पार्टी के राष्ट्रीय सम्मेलन में हिस्सा लेंगी. एसोसिएटेड प्रेस-एनओआरसी सेंटर फॉर पब्लिक अफेयर्स रिसर्च के एक नए सर्वेक्षण के मुताबिक अमेरिका के लगभग आधे वयस्क हैरिस के बारे में बहुत या कुछ हद तक अनुकूल दृष्टिकोण रखते हैं.
कब है अमेरिका में चुनाव?
बता दें कि 5 नवंबर को अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव होने वाला है. यहां मुख्य टक्कर उपराष्ट्रपति कमला हैरिस और पूर्व राष्ट्रपति ट्रंप के बीच है. दोनों ही चुनावी मैदान में अपना-अपना किस्मत आजमा रहे हैं लेकिन ट्रंप को मस्क का साथ मिलना कमला के लिए बड़ी चुनौती है.