‘नल होता तो मैं वहां जाकर अपने पैर धो लेता’, कांग्रेस कार्यकर्ता से पैर धुलवाने पर नाना पटोले का जवाब 

Nana Patole: नाना पटोले ने अपने वायरल वीडियो को लेकर भाजपा पर निशाना साधा है. कीचड़ से सने पैर को कार्यकर्ता से धुलाने वाले वीडियो को लेकर बीजेपी ने नाना पटोले पर निशाना साधते हुए कहा था कि कांग्रेस जनता और कार्यकर्ताओं को गुलामों की तरह ट्रीट करती है. बीजेपी द्वारा किए गए जुबानी हमलों को नाना पटोले ने पलटवार किया है. इस पूरे मामले को लेकर महाराष्ट्र की सियासत गरमा गई है.    

महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले इस समय विवादों में है. उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें वो कीचड़ से सना अपना पैर एक कार्यकर्ता से धुलाते नजर आ रहे हैं. इस वीडियो को लेकर भाजपा ने कांग्रेस पर निशाना साधा है. बीजेपी के आरोपों पर नाना पटोले ने सफाई दी है. उन्होंने हर घर जल योजना का जिक्र करते हुए बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि अगर हर घर योजना के तहत वहां नल लगा होता तो मैं अपने पैर खुद ही धो लेता.

17 जून को अकोला के वडेगाव में संत गजानन महाराज पालखी समारोह में शामिल होने कांग्रेस प्रदेश पहुंचे थे. कार्यक्रम से एक दिन पहले हुई बारिश की वजह से कार्यक्रम स्थल गीला हो गया था. ऐसे में नाना पटोले को पैदल चलकर दर्शन करना पड़े जिसके चलते उनके पांव कीचड़ से सन गए. बीजेपी की ओर से इस वीडियो को लेकर कहा गया था कि कांग्रेस अपने कार्यकर्ताओं और जनता को गुलाम समझती है. 

‘नल होता तो मैं वहां जाकर अपने पैर धो लेता’

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले ने घटना को लेकर कहा कि वह कल की घटना छिपा नहीं रहे हैं. कार्यकर्ता मेरे पैर पानी डाल रहा था. क्योंकि वहां नल नहीं था.

उन्होंने भाजपा पर निशाना साधते  हुए कहा, “राज्य की सरकार में भी ED और CBI के दबे हुए लोग कैसे भाजपा के पैर दबाते हैं और सफाई करते हैं. इसकी भी बात करनी चाहिए. ये लोग बोलते हैं कि हर घर में नल और नल में जल. अगर वहां नल होता तो मैं खुद जाकर अपने पैर धो लेता.”

‘डर गई है भाजपा’

नाना पटोले ने कानून व्यवस्था और नीट परीक्षा को लेकर भी बीजेपी को घेरा. उन्होने कहा कि राज्य में कानून-व्यवस्था बिगड़ी हुई है. NEET परीक्षा पर बवाल मचा है. इन विषयों पर सरकार चर्चा नहीं कर रही है. महाराष्ट्र में भाजपा की जो स्थिति बनी हुई है, उससे भाजपा में डर पैदा हो चुका है.

More From Author

नहीं मिल रहे थे पर्याप्त यात्री या कुछ और वजह, आखिर क्यों बंद क्यों हो रही हैं अयोध्या की फ्लाइट? 

रील के चक्कर में 300 फीट नीचे खाई में जा गिरी कार, देखें दिल दहलाने वाला वीडियो

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *