महिलाओं को सौंदर्य प्रतिभाग प्लेटफार्म ज्वाला क्रिएशंस का हुआ शुभारंभ

ज्वाला क्रिएशंस का भव्य शुभारंभ आज 9 दिसंबर को हुआ।


मिलकर बनाएं इतिहास भारतीय संस्कृति कि समृद्ध विरासत को दर्शाते हुए महिलाओं को बेहतरीन सौंदर्य मंच देगा, ज्वाला क्रिएशंस (VB STAR) MISS & MRS INDIA 2025,


वाराणसी/संसद वाणी : ज्वाला क्रिएशंस की ब्रांड एंबेसडर मिसेज इंडिया खादी विजेता बिंकल शुक्ला ने बताया महिलाओं को सौंदर्य, मॉडलिंग सहित विविध प्रतियोगिताओं के क्षेत्र में जागरूक बनाना एवं महिला सशक्तिकरण पहली पहल के तहत उन्हें स्वावलंबी व आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से ज्वाला क्रिएशन टीम की लॉन्चिंग की जिसके आगामी 9. दिसंबर 2024 को दुर्गाकुंड स्थित अंध विद्यालय प्रांगण कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसके मुख्य अतिथिः
विद्या चैतन्य जी महाराज महंत महामंडलेश्वर अंतरराष्ट्रीय सनातन धर्म संस्थान नैमिषारण्य कानपुर, यह जानकारी ज्वाला क्रिएशंस, के संस्थापक मिस्टर विवेक कुमार शुक्ला एडवोकेट, ने बताया कि भारतीय महिलाओं में सौंदर्य के साथ ही उनमें डांसिंग सिंगिंग एवं मॉडलिंग सहित विविध प्रकार के प्रतिभाएं छिपी होती है।

इन प्रतिभाओं को इस मंच द्वारा निखार कर उन्हें विशिष्ट सौंदर्य प्रतियोगिताएं एवं बेहतरीन फैशन डिजाइनर मंच के रूप में पहचान दिलायी जाएगी।
ग्रामीण क्षेत्रों व शहरी आबादी मे जिससे वें खुले आकाश में आर्थिक आजादी के रूप स्वच्छंद उड़ान भर सकेगी,
लॉन्चिंग के बाद इसका ग्रैंड फिनाले, मिस & मिसेज इंडिया 2025 का भव्य आयोजन किया जायेगा। इसका आयोजन बढ़ चढ़कर होगा यह आश्वासन दिया|

More From Author

अजय राय ने मां भद्रकाली मंदिर में चोरी पर यूपी सरकार और प्रशासन पर उठाए सवाल, दर्जनों कार्यकर्ता थे साथ

हिंदी भाषा के प्रचार प्रबंधन को मॉरीशस रवाना हुएं डॉ.सचिन सनातनी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *