राजेश गुप्ता
घोसी/संसद वाणी :
स्थानीय नगर से सटे बड़ागांव खाकीझार स्थित इंदू नर्सिंग कालेज के विद्यार्थियों का लैम्प लाइटिंग एवं ओथ सेरेमानी मैनेजर डा मनीष कुमार राय की देखरेख में वृहस्पतिवार को सम्पन्न हुआ।जिसमें लैम्प यानी प्रकाश को साक्षी मानते हुए 240 नर्सिंग के विद्यार्थियों ने निः स्वार्थ सेवा करने का संकल्प लिया।
मुख्य अतिथि सुभासपा के राष्ट्रीय सचिव डा अरविन्द राजभर ने निः स्वार्थ सेवा का सकल्प लेते के अवसर पर कहाकि आप जहाँ पर भी अपनी सेवा दें ।वहां पर निः स्वार्थ भाव से सेवा देने के साथ अपनी एक अलग पहचान बनाये और अपने अंदर अच्छे से अच्छे संस्कार पुष्पित एवं पल्लिवत करें।जिससे आपके साथ साथ संस्था का भी नाम रोशन हो। प्रशाशिका संतोष पाण्डेय ने कहाकि एएनएम ,जीएनएम एवं बीएससी नर्सिंग के अंतिम वर्ष के विद्यार्थियों को चाहिए कि वे जहाँ पर ही अपनी सेवा दें ।स्वार्थ की भावना को त्याग दें और सहानुभूति पूर्वक मानवता पूर्व सेवा दें ।किसी भी दशा में मानवता का त्याग न करें।यदि मानवता का त्याग हो गया तो आपकी शिक्षा व्यर्थ है। प्राचार्य डा बीआर ने सम्बोधित करते हुए अनुशासन को बनाये रखने की अपील किया।यदि जीवन में अनुशासन एवं धैर्य नहीं है तो उन्नति नहीं किया जा सकता है।इसके साथ युवाओं को तमाम बुराइयों से बचने का नसीहत भी दिया।उप प्राचार्य श्वेता यादव ने अनुशाषित एवं धैर्य में जीवन जीते हुए समाजहित एवं मानव हित में निः स्वार्थ भाव से सेवा देने को कहा।कहाकि समय की महत्ता को समझकर उसका सदुपयोग करें ।इसके पूर्व युवाओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करके समाज में व्याप्त कुरीतियों के प्रति सोचने को मजबूर करते हुए जड़ से मिटाने का संदेश दिया।कार्यक्रम के अंत में कालेज के प्रबंधक डा मनीष राय ने सभी अतिथियों एवं आगंतुकों का स्वागत करते हुए आभार प्रकट किया ।इस अवसर पर केशव,सौरभ पाण्डेय,प्रियंका चौहान,महिमा ,ज्योति सिंह,आनंद चौधरी,डा ब्रजेश यादव, अर्पिता यादव,शशिबाला ,संध्या राव, निर्मला,प्रतीक्षा मौर्य,प्रिया यादव,संजना,वंदना,काजल,पूजा रेहाना आदि उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here