विश्वनाथ प्रताप सिंह
चोलापुर/संसद वाणी : थाना अंतर्गत दानगंज चौकी क्षेत्र ग्राम सभा भीदूर (कोईलो) का मामला बीती रात की घटना दो प्रेमी जोड़ों ने एक साथ जहर खाकर जीवन लीला समाप्त कर ली दोनों प्रेमी जोड़ा एक हिंदू व एक मुस्लिम है प्रियंका/लालचंद ( छांगूर )उम्र लगभग 19 वर्ष व आसिफ शाह/आरिफ शाह उम्र लगभग 21 वर्ष मृतक आसिफ शाह और उसके पिता आरिफ दोनों ऑटो रिक्शा चलाते थे आशिफ़ अपने पिता का बड़ा पुत्र था दानगंज चौकी प्रभारी आदित्य सेन सिंह का कहना है कि हम दोनों लोगों डेड बॉडी का पोस्टमार्टम करा करके डेड बॉडी दोनों परिवार को दाह संस्कार के लिए सौंप दिये है | आगे पीएम रिपोर्ट आने के बाद विधिक कार्रवाई की जाएगी |