वाराणसी/संसद वाणी : साधना फेडरेशन अध्यक्ष सौरभ मौर्य को दिल्ली के आईकॉनिक पीस अवॉर्ड काउंसिल द्वारा भारतीय संविधान क्लब में “डॉक्टरेट” की उपाधि मिलने के बाद उनके परिवार में काफी ज्यादा खुशी की लहर है। विज्ञप्ति जारी कर डॉ० सौरभ मौर्य ने बताया कि बनारस अपने निज आवास पहुंचने पर उनका भव्य स्वागत हुआ। डॉ० सौरभ ने बताया की 2012 से शुरू हुआ सफर आज 2024 के इस पड़ाव तक “डॉक्टरेट” की डिग्री मिलने तक सबसे ज्यादा श्रेय वाराणसी के पत्रकारों को जाता है। सौरभ ने कहा कि 2012 से उन्होंने स्वैच्छिक रक्तदान के क्षेत्र में कार्य करना शुरू किया तो उनके हर कार्य एवं कार्यक्रम में बनारस के पत्रकारों ने उनका मनोबल बढ़ाया और अपने अखबारों एवं इलेक्ट्रॉनिक चैनल के माध्यम से स्वैच्छिक रक्तदान के इस मुहिम को सार्थक भी बनाया। सौरभ ने इस सम्मान को अपने सभी चाहने वालों को समर्पित करते हुए सबसे बड़ा आभार प्रकट बनारस के पत्रकारों का किया।
You May Also Like
Posted in
वाराणसी
44वें वार्षिक क्रीड़ा समारोह -2024 का भव्य आगाज
Posted by
Mahesh Pandey