बीईओ ने चार स्कूलों को कराया बन्द, की कार्रवाई

पिंडरा/संसद वाणी : शासन के निर्देश पर अवैध ढंग से संचालित हो रहे स्कूलों के खिलाफ शनिवार को जांच की गई। इस दौरान पिंडरा ब्लॉक के चार विद्यालय अवैध ढंग से बिना मान्यता और मानक के विपरीत चलते मिलने पर बन्द कराया गया।
शनिवार को पिंडरा ब्लॉक के खंड शिक्षा अधिकारी विनोद कुमार मिश्रा ने गरथमा स्थित बिना नाम व मान्यता के कक्षा 5 तक संचालित स्कूल को बन्द कराते हुए प्राथमिक विद्यालय गरथमा में उन बच्चों को नामांकित कराने का निर्देश दिया ।
वही गरथमा में ही स्वामी विवेकानंद स्कूल की मान्यता कक्षा 5 तक होने के बावजूद कक्षा 8 तक संचालित होने पर संचालक को फटकार लगाते हुए बन्द करने के निर्देश दिए। उसके बाद बाबा श्यामसुंदर विद्यालय भानपुर में कक्षा 5 तक मान्यता होने के बावजूद कक्षा 12 तक संचालित होते पाया गया। वही बच्चो को ठूस कर कक्षाकक्ष में रखा गया था। स्थिति दयनीय होने पर बीईओ ने जमकर फटकार लगाते हुए विद्यालय को बन्द कराया गया। ओदार में भी माँ दुर्गा बॉल मंदिर में भी कक्षा 5 तक मान्यता के विपरीत कक्षा 8 तक विद्यालय संचालित होते पाया गया।


बीईओ ने इसकी कार्रवाई की सूचना उच्चाधिकारियों को देते हुए कठोर कार्रवाई के लिए लिखा। जिससे क्षेत्र में बिना मान्यता व बिना मानक से स्कूल संचालन करने वालो में हड़कंप मच गया।

Mahesh Pandey

Related Posts

यातायात माह वाराणसी कमिश्नरेट में आज से अभियान शुरू

वाराणसी/संसद वाणी : ट्रैफिक विभाग की ओर से पहली नवंबर यानी शुक्रवार से यातायात माह का आगाज होगा। ट्रैफिक पुलिस लाइन से पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल जागरुकता रैली को हरी…

Read more

चोलापुर पुलिस ने बच्चों के बीच मनाई दिवाली

चोलापुर/संसद वाणी : थाना क्षेत्र के गोसाईपुर चौकी इंचार्ज विकास कुमार व उनके टीम के द्वारा क्षेत्र के गांव में जाकर बच्चों के बीच मोमबत्ती,मिठाई, चॉकलेट व वेफर बाटकर दिवाली…

Read more

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!