मऊ/संसद वाणी : उत्तर प्रदेश के हलधरपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत पिलखी ग्राम में जन्मी मां जनक दुलारी देवी का जन्मदिवस आगामी चार अगस्त को जिले की समस्त बरनवाल समितियां मिल कर मनाएंगी। जहां अवतरण दिवस के उपलक्ष पर बरनवाल समिति के लोग पांच हजार लोगों के लिए भंडारे का आयोजन करने जा रहें हैं। पत्रकार वार्ता कर कार्यक्रम के अध्यक्ष रवि प्रकाश बरनवाल ने इसकी जानकारी दी है।
रवि प्रकाश बरनवाल ने बताया कि 1979 में जन्मी मां पार्वती की अवतार माने जाने वाली जनक दुलारी देवी अपनी घोर तपस्या और साधना के बल पर भगवान शिव को प्राप्त कर लिया था। इनकी तपस्या की चर्चा दूर दूर तक थी। मां जनक दुलारी देवी ने अपनी तपस्या से 17 वर्ष की आयु में समधी ले लिया था। उनके अवतरण दिवस को भव्य बनाने के साथ मां जनक दुलारी देवी के स्थान को तीर्थस्थल के रूप में विकसित करने के लिए सभी बरनवाल समितियों ने संकल्प लिया है।