पिंडरा/संसद वाणी : शपथ ग्रहण के बाद जनपद आगमन पर सांसद प्रिया सरोज का पिंडरा व फूलपुर बाजार में भव्य स्वागत किया गया। शुक्रवार को अपराह्न में बाबतपुर एयरपोर्ट से उनका काफिला सीधे पिंडरा (रमईपुर) स्थित पिछडो के नेता रहे स्व0 सुरेंद्र पटेल के प्रतिमा पर माल्यर्पण किया। उसके बाद उनका काफिला पिंडरा बाज़ार तत्पश्चात फूलपुर बाजार पहुचा। इस दौरान केराकत विधायक तूफानी सरोज भी रहे।जहाँ व्यापारियों सपा कांग्रेस के नेताओं व कार्यकर्ताओं ने भव्य स्वागत किया।


स्वागत करने वालों में


ललित जायसवाल , शीतला सिंह, डॉ हौसिला सिंह , मंगेश यादव , शहाबुद्दीन ख़ान ,शहज़ाद ख़ान , इलियास ख़ान , चन्द्रसेखर सरोज ,रवींद्र यादव गुड्डू , मनोज राजभर , सिकंदर मिश्रा , फ़ुलचन्द यादव ,संतोष पटेल , प्रेम नट , काशीनाथ यादव ,राजेंद्र पटेल ,प्रेम कुमारी , विपिन जायसवाल ,चन्द्रशेखर मोदनवाल, राजू सेठ , आज़ाद गुप्ता सहित दर्जनों लोग उपस्थित रहे ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here