Thursday, April 24, 2025
Homeउत्तर प्रदेशवाराणसीदिहाड़ी मजदूर की बेटी ने मंडल स्तरीय अटल आवसीय विद्यालय प्रवेश परीक्षा...

दिहाड़ी मजदूर की बेटी ने मंडल स्तरीय अटल आवसीय विद्यालय प्रवेश परीक्षा की उत्तीर्ण

प्राथमिक विद्यालय दान्दूपुर, विकास खंड हरहुआ की छात्रा सपना राजभर का हुआ सम्मान

140 सीट कर लिए वाराणसी, जौनपुर, चंदौली तथा गाजीपुर के 1400 ने दी थी परीक्षा।

वाराणसी/संसद वाणी : होनहार बिरवान के होत चिकनो पात” की कहावत क़ो चरितार्थ कर प्राथमिक विद्यालय दान्दूपुर की कक्षा पाँच की होनहार छात्रा सपना राजभर ने मण्डल स्तरीय अटल आवसीय विद्यालय के कक्षा 6 की प्रवेश परीक्षा उत्तीर्ण कर न सिर्फ अपने माता -पिता बल्कि विद्यालय का भी नाम रौशन किया है। जिससे परिवार, गाँव तथा विद्यालय में है ख़ुशी का माहौल, लोग सपना क़ो आगे और बेहतर करने की दुवाएं देते हुए अपनी शुभकामनाये प्रेषित कर रहे हैं l

बीते अप्रैल में अटल आवसीय विद्यालय के लिए मण्डल स्तरीय प्रवेश परीक्षा का आयोजन हुआ था, जिसमें वाराणसी, जौनपुर, चंदौली तथा गाजीपुर के लगभग 1400 विद्यार्थियों ने कुल 140 सीट के लिए किस्मत आजमाया था, प्राथमिक विद्यालय दान्दूपुर, विकास क्षेत्र :हरहुआ की मेधावी छात्रा सपना राजभर ने सफलता अर्जित की है। विद्यालय के प्रधानाध्यापक डा शैलेन्द्र विक्रम सिंह, (राज्य शिक्षक सम्मान सम्मानित) ने सपना सहित शिक्षकों क़ो इस सफलता के लिए साधुवाद दिया। उन्होंने बताया कि सपना के पिता जयप्रकाश राजभर दिहाड़ी मजदूरी पर प्लम्बर्रिग का कार्य करते हैं तथा माता छमछम देवी गृहणी हैं। उन्होंने कहा कि सपना एक सौम्य, अनुशासित तथा सदैव कुछ नया सीखने की ललक के साथ विद्यालय की सभी गतिविधियों में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेती थी l सपना अपनी पढ़ाई पूर्णकर एक आदर्श शिक्षिका बनकर शिक्षा जैसे पुनीत अध्यावसाय से जुड़ना चाहती है l

ग्रीष्मावाकाश के बाद शुक्रवार को विद्यालय मे सपना एवं उसकी माता छमछम देवी क़ो माला पहनाकर बैण्ड बाजे के साथ स्वागत किया। सपना क़ो डिक्सेनरी, स्मृति चिन्ह तथा मिठाई खिलाकर आगे की पढ़ाई में हर स्तर पर सहयोग किया जाएगा।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_imgspot_imgspot_img

Most Popular

Recent Comments