Gautam Gambhir: भारतीय टीम का हेड कोच बनने के बाद गौतम गंभीर ने सोमवार को मुंबई में प्रेस कॉन्फ्रेंस की. उनके साथ चीफ सिलेक्टर अजीत अगरकर भी मौजूद थे. दोनों ने खुल कर मीडिया से बातचीत की. हर एक सुलगते सवालों के जवाब दिए. सवालों के जवाबों ने ये क्लियर कर दिया है कि उनके कोचिंग पीरियड के दौरान छोटे खिलाड़ी क्या स्टार खिलाड़ी भी मनमानी नहीं कर पाएंगे.
Gautam Gambhir: भारत के नए मुख्य कोच गौतम गंभीर और चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर ने श्रीलंका दौरे से पहले मुंबई में प्रेस कॉन्फ्रेंस की. बतौर मुख्य कोच गौतम गंभीर की यह पहली सीरीज होने वाली है. प्रेस कॉन्फ्रेंस में गौतम गंभीर और अजीत अगरकर ने सुलगते हुए सवालों के जवाब दिए. दोनों ही पूरी तरह से एकमत दिखे क्योंकि उन्होंने यह स्पष्ट कर दिया कि कार्यभार प्रबंधन का हवाला देकर सीरीज को चुनने के दिन खत्म हो सकते हैं. अब तक खिलाड़ी अपनी मर्जी से किसी भी सीरीज से कोई कारण बताकर आराम ले लिया करते थे लेकिन कोच गंभीर और चयनकर्ता अजीत अगरकर ने कहीं न कहीं यह संकेत दे दिया है कि अब ऐसा नहीं चलने वाला है.
गौतम गंभीर और अजीत अगरकर दोनों ही ऐसे खिलाड़ी हैं जिनकी राय शायद ही बदली जाए. ये दोनों खिलाड़ी जिस बात पर अड़ जाते हैं फिर उससे पीछे नहीं हटते. ये दोनों बहुत ही समझदार और बुद्धिमान व्यक्ति हैं.
गौतम और अजीत एकमत
मुंबई में हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में दोनों के बयानों ने ये साफ कर दिया कि दोनों एकजुट हैं. उनकी राय को आसानी से बदल पाना बड़ा मुश्किल है. अजीत अगर का बतौर मुख्य चयनकर्ता यह दूसरा साल है. अजीत और गौतम गंभीर दोनों ही 2027 के विश्व कप के लिए टीम तैयार करने के लिए साथ काम करने के लिए तैयार हैं.
पीटीआई के अनुसार जब गौतम गंभीर से वर्क मैनेजमेंट के बारे में पूछा गया तो उन्होंने खुलकर जवाब दिया. उन्होंने कहा कि अगर आप एक बैटर हैं और अच्छी फॉर्म में हैं तो आप सीरीज के सभी मैच खेल सकते हैं.
विराट कोहली और रोहित शर्मा को लेकर उन्होंने कहा कि दोनों ही खिलाड़ी टेस्ट और वनडे खेल रहे हैं. ऐसे में मुझे उम्मीद है कि वे अधिकांश खेलों के लिए उपलब्ध रहेंगे.
हार्दिक को इस लिए नहीं बनाया गया कप्तान?
वहीं, टी20 कप्तानी को लेकर जब यह पूछा गया कि हार्दिक पांड्या को कप्तान क्यों नहीं बनाया गया तो अजीत अगरकर ने जवाब दिया कि SKY को इस लिए कप्तान बनाया गया क्योंकि हमें एक ऐसा खिलाड़ी बतौर कप्तान चाहिए था जो हर दम उपस्थित रहे. हार्दिक के साथ इंजरी की दिक्कत है. उनकी फिटनेस चिंता का विषय बनी रहती है. इसलिए उन्हें हर मैच में कोच और चयनकर्ता के लिए चयन करना मुश्किल हो जाता है. वहीं, सूर्या हर मैच खेलने के लिए फिट थे इसलिए उन्हें टी20 का कप्तान बनाया गया.
रविंद्र जडेजा को क्यों नहीं चुना गया?
रविंद्र जडेजा के श्रीलंका दौरे के लिए न चुने जाने पर जब सवाल किया गया तो अजीत अगरकर ने कहा कि उन्हें वनडे स्क्वाड से हटाया नहीं गया है. इस छोटी सीरीज में अक्षर पटेल और जडेजा को एक साथ सिलेक्ट करना सही नहीं था. हमने उन्हें ड्रॉप नहीं किया है.