Anshuman Gaekwad dies: टीम इंडिया के स्टार क्रिकेटर रहे अंशुमान गायकवाड ब्लड कैंसर से जंग हार गए हैं. 71 साल की उम्र में उन्होंने दुनिया को अलविदा कह दिया. हाल में बीसीसीआई ने उनके इलाज के लिए 1 करोड़ रुपए की मदद की थी. अंशुमान गायकवाड को महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर का राइट हैंड कहा जाता था. वे उनके ओपनिंग पार्टनर थे।
Anshuman Gaekwad dies: पूर्व भारतीय क्रिकेटर अंशुमान गायकवाड अब नहीं रहे. 71 साल की उम्र में वो दुनिया छोड़ गए. वे लंबे समय से ब्लड कैंसर से पीड़ित थे. हाल में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने गायकवाड़ के इलाज के लिए 1 करोड़ रुपए की मदद भी की थी. गायकवाड़ 1983 वर्ल्ड कप विजेता टीम के अहम सदस्य थे. जून 2024 में उन्हें लंदन के किंग्स कॉलेज अस्पताल में ब्लड कैंसर का इलाज भी कराया था, वे हाल में भारत लौटे थे, लेकिन अब उनके निधन की खबर ने सभी को रुला दिया है.
अंशुमान गायकवाड़ दिग्गज क्रिकेटर रहे. उन्हें महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर का राइट हैंड बल्लेबाज माना जाता है. वो गावस्कर के ओपनिंग पार्टनर थे. डिफेंसिव तकनीक के बैटर गायकवाड़ को ‘द ग्रेट वॉल’ भी कहा जाता था. उनके निधन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा ‘अंशुमान गायकवाड को क्रिकेट में उनके योगदान के लिए याद किया जाएगा. वे एक गिफ्टेड खिलाड़ी और एक बेहतरीन कोच थे. उनके निधन से बहुत दुख हुआ, उनके परिवार और प्रशंसकों के प्रति संवेदनाएं हैं.’
गायकवाड ने 40 टेस्ट मैचों में दिखाया जलवा
अंशुमान के क्रिकेट करियर की बात करें तो उन्होंने भारत के लिए 40 टेस्ट मैच और 15 वनडे मैच खेले हैं. उन्होंने 27 दिसंबर 1974 को कोलकाता में वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट से उन्होंने डेब्यू किया था. साल 1984 में कोलकाता में उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ आखिरी टेस्ट मेच खेला था. पूरे टेस्ट करियर में उन्होंने 30.07 की औसत से 1985 रन बनाए हैं, जिसमें 2 शतक और 10 फिफ्टी हैं. बेस्ट स्कोर 201 रन रहा. ये पारी पाकिस्तान के खिलाफ आई थी.
अंशुमान गायकवाड़ का वनडे करियर कैसा रहा?
अंशुमान गायकवाड़ ने अपने करियर में कुल 15 वनडे मैच खेले. उन्होंने 20.69 की औसत से 269 रन बनाए थे. 206 फर्स्ट क्लास मैचों में 41.56 की औसत से 12,136 रन हैं, जिसमें 34 शतक और 47 फिफ्टी शामिल हैं. बेस्ट स्कोर 225 रन रहा. लिस्ट ए में उन्होंने 32.67 के एवरेज से कुल 1601 रन बनाए हैं.
गायकवाड 1997 से 1999 तक क्रिकेट के हेड कोच रहे
गायकवाड के क्रिकेट करियर में 22 साल के 205 प्रथम श्रेणी मैच शामिल हैं। गायकवाड 1997-99 भारतीय टीम के हेड कोच भी थे। उनकी कोचिंग में टीम 2000 में ICC चैंपियंस ट्रॉफी में उपविजेता रही। उन्हीं की कोचिंग में 1999 में फिरोजशाह कोटला के टेस्ट मैच शामिल में अनिल कुंबले ने पाकिस्तान के खिलाफ एक पारी में सभी 10 विकेट लिए थे।
अंशुमन गायकवाड़ के बारे में जरूरी बातें
1983-84 में जालंधर टेस्ट मैच में पाकिस्तान टीम के खिलाफ 671 मिनट बैटिंग कर 201 रन बनाए थे. यह उस वक्त का फर्स्ट क्लास क्रिकेट का सबसे धीमा दोहरा शतक था.
1976 में जब भारतीय टीम वेस्टइंडीज दौरे पर थी तब चौथे टेस्ट में अंशुमन के कान पर माइकल होल्डिंग की एक गेंद लग गई थी. लिहाजा उन्हें अस्पताल ले जाना पड़ा था.
अंशुमान गायकवाड को जून 2018 में भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड (BCCI) ने लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित किया था.
अंशुमान गायकवाड के पिता भी टीम इंडिया के लिए खेल चुके हैं और कप्तानी भी कर चुके हैं. उनका नाम दत्ता गायकवाड था, जिन्होंने 11 टेस्ट खेले. 1959 में कप्तानी भी की.