मालवणी वॉर्ड 33 के गलियों में गटर के गंदे पानी से रहिवाशी त्रस्थ..

0
113

  • SMPA अंतर्गत दत्तक वस्ती योजना में देखभाल कर रहे संस्था कर रहे नजर अंदाज….

मुंबई/संसद वाणी: मालाड के मालवणी विभाग, वॉर्ड ३३ आझमी नगर, जनता सोसायटी मे अस्वच्छता के कारण गटर का पानी गली मे भराव हो रहा है। यह गंदगी की समस्या से परिसर मे रहने वाले रहिवासी त्रस्त हैं। डेंगू मलेरिया आदि बीमारियों का सामना कर रहे हैं। दुर्गंध से भी लोग परेशान हैं।

  • इस्का जिम्मेदार कोन हैं?
  • क्यो साफसफाई नही होती?
  • क्या जनता का टैक्स व्यर्थ हो रहा है?
  • दत्तक वस्ती योजना के लोग कब ध्यान देगे?

सामाजिक कार्यकर्ता सम्राट बागुल ने इस संबंध में अधिकारियों से संपर्क कर जल्द से जल्द साफसफाई की मांग की हैं..

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here