विश्वनाथ प्रताप सिंह
वाराणसी/संसद वाणी : सिंधोरा थाना प्रभारी निकिता सिंह द्वारा आज क्षेत्र के सभी बैंको का किया गया निरिक्षण व बैंक के अंदर जाकर भी औचक निरिक्षण किया,ताकि बैंक में आये ग्रामीणों को किसी प्रकार की दिक्कत हो तो वो बता सके बैंक के बाहर खड़ी सभी दो पहिया गाड़ियों को भी चेक किया |
ग्रामीणों को बताया की सिंधोरा पुलिस आप लोगों के साथ साथ हैं कोई भी अप्रिय घटना अगर हो या समझ आये तो आप तुरंत पुलिस को बतायें तुरंत उसका निराकरण किया जायेगा |