MVA में सीएम चेहरे को लेकर खींचातान, अब शरद पवार ने खोल दिए पत्ते

MVA में सीएम चेहरे को लेकर खींचातान चल रही है. NCP (SP) शिवसेना यूबीटी की इस मांग को लगातार खारिज कर रही है कि उद्धव ठाकरे को सीएम पद का उम्मीदवार बनाया जाए.

Maharashtra Assembly Elections: महाराष्ट्र में इस साल के अंत में विधानसभा के चुनाव होने हैं. चुनाव में विपक्ष महा विकास अघाड़ी की तरफ से सीएम चेहरा कौन होगा  इसको लेकर लगातार सस्पेंस बना हुआ है, हालांकि शरद पवार ने इसको लेकर स्थिति साफ कर दी है.

इसकी कोई जरूरत नहीं

बुधवार को शरद पवार ने कहा कि MVA सीएम उम्मीदवार की घोषणा चुनाव के बाद करेगी. उन्होंने कहा कि सीएम चेहरे के साथ चुनाव लड़ने की कोई जरूरत नहीं है. यह पूछे जाने पर कि चुनाव नतीजे आने के बाद मुख्यमंत्री किसे बनाया जा सकता है? कोल्हापुर में पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए पवार ने कहा, ‘सीएम उम्मीदवार इस आधार पर तय होगा कि गठबंधन में किस पार्टी को सबसे ज्यादा सीटें मिली हैं.’

बता दें कि एमवीए शरद पवार की राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरदचंद्र पवार), शिवसेना (उद्धव ठाकेर) और कांग्रेस का समूह है.

लगातार खारिज हो रही है शिवसेना यूबीटी की मांग

बता दें कि MVA में सीएम चेहरे को लेकर खींचातान चल रही है. NCP (SP) शिवसेना यूबीटी की इस मांग को लगातार खारिज कर रही है कि उद्धव ठाकरे को सीएम पद का उम्मीदवार बनाया जाए.

शिंदे की बगवात के बाद गिर गई थी एमवीए की सरकार

बता दें कि महाराष्ट्र में नवंबर 2019 से लेकर जून 2022 तक एमवीए की सरकार थी लेकिन एकनाथ शिंदे की बगावत के बाद एमवीए की सरकार गिर गई, साथ ही शिवसेना भी दो धड़ों में बंट गई.

महाराष्ट्र में कब है विधानसभा का चुनाव

चुनाव आयोग ने अभी तक महाराष्ट्र में होने वाले विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान नहीं किया है.

More From Author

सिंगापुर पहुंचे पीएम मोदी भारतीयों ने किया जोरदार स्वागत, बजाया ढोल भी 

अतिक्रमण करने वालों पर प्रशासन का चला चाबुक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *