वाराणसी/संसद वाणी : लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर दिल्ली विश्वविद्यालय सम्बद्ध प्रतिष्ठित सत्यवती कॉलेज छात्रसंघ अध्यक्ष पद पर आदित्य राज सिंह जीत का परचम लहराने के बाद काशी प्रथम आगमन पर उदय प्रताप स्वायात्तशासी कॉलेज, काशी विद्यापीठ व काशी हिन्दू विश्व विद्यालय के छात्र,पूर्व छात्र संघ पदाधिकारियों तथा छात्र नेताओं ने एयरपोर्ट पर छात्र संघ अध्यक्ष का फूल माला बैण्ड बाजे के साथ स्वागत किया।छात्र नेताओं के गगनचुम्बी नारों से पूरा एयरपोर्ट परिसर गुंजयमान हो गया। उदय प्रताप कॉलेज की जमीन पर मुस्लिम वक्फ बोर्ड की हालिया दावेदारी से गरमायी छात्र राजनीति को धार देने हेतु छात्रों को संगठित करने की नीयत से काफ़िला सीधे भोजूबीर पहुँचकर पूज्य राजर्षि की प्रतिमा पर माल्यार्पण करते हुए ऐसे किसी दावे को सिरे से खारिज करते हुए राजर्षि के मानस पुत्रों से किसी भी कुर्बानी के लिए तैयार रहने का आवाहन किया।अपने सम्बोधन में आदित्य राज सिंह ने कहा कि जिस प्रकार से माँ-बाप के कर्ज को नहीं चुकाया जा सकता ठीक उसी प्रकार पूज्य राजर्षि के ऋण से सूबे का छात्रो व उनके अभिभावक उऋण नहीं हो सकता इसके लिए जो भी कुर्बानी देनी होगी काशी से दिल्ली की सरजमी तक लड़ने के लिए कृत संकल्पित रहूँगा।इस दौरान प्रो डा0 अशोक सिंह,डा0 शैलेन्द्र विक्रम सिंह,राहुल राज, सुधीर सिंह अध्यक्ष यूपी कॉलेज, प्रतीक उपाध्याय उपाध्यक्ष, विकास ठाकुर महामंत्री यूपी कॉलेज,अभिषेक राय, शुभम गोश्वामी,प्रमुख रूप से रहे l
You May Also Like
Posted in
राजनीति
भाजपा संगठन का जिला अध्यक्ष चुनाव नामांकन
Posted by
Vishwanath Singh
Posted in
राजनीति
प्रान्त स्तरीय जयंती समारोह को लेकर हुई बैठक
Posted by
Mahesh Pandey
More From Author
Posted in
हेल्थ
ब्रेथ ईज़ी ने लगाया रोडवेज कर्मचारियों के नि:शुल्क स्वास्थ शिविर
Posted by
Mahesh Pandey