चोलापुर/संसद वाणी
चोलापुर थाना क्षेत्र के स्थानीय बाजार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चोलापुर से बिगत दिनो चोरी गई साइकिल के दर्ज मामलों में बुधवार को चोलापुर पुलिस ने रस्सा कसी करते हुए मुखबिर की सूचना पर तीन साइकिल चोर क्रमशः अजीत यादव निवासी उचौरी थाना खानपुर जनपद गाजीपुर व राजनाथ निवासी खानपुर उसराहा थाना खानपुर जनपद गाजीपुर साथ ही मुसाफिर राजभर निवासी बेलहरी करेवा थाना खानपुर जनपद गाजीपुर के पास से कल पाच साइकिल के साथ चोलापुर थाना प्रभारी ईश्वर दयाल दुबे मय पुलिस टीम के साथ दबिश देकर माल सहित चोर गिरफ्तार किया वही जानकारी के अनुसार गाजीपुर जनपद में वांछित अभियुक्तों के खिलाफ आर्म्स एक्ट सहित अन्य चोरी के मुकदमे दर्ज हैं