मऊ/संसद वाणी : जनपद मऊ में परिवहन विभाग द्वारा दिनांक 13 जून 2024 से सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी सुहेल अहमद एवं यात्रीकर अधिकारी अरविन्द कुमार जैशल द्वारा निरन्तर बकाया वाहनों के प्रति अभियान चलाया जा रहा है जिसमें बकाया, डग्गामार एवं ओवरलोड के अभियोग में 21 वाहनों को सीज किया गया है, जिससे शमन शुल्क के रूप में रू0 7.20 लाख वसूल किया गया एवं कर के रूप में रू0 3.65 लाख जमा कराया गया है तथा भविष्य में भी उक्त कार्य निरन्तर जारी रहेगा।
साथ ही कार्यालय के सभी कर्मचारियों की टीम बनाकर बकाया वाहनों के प्रति नोटिस प्रेषित की जा रही है एवं वसूली पत्र भी जारी किये जा रहे हैं जिसकी वसूली जिलाधिकारी द्वारा कराया जायेगा तथा वाहन स्वामियों के मोबाइल पर फोन करके बकाया कर को जमा कराने के लिए डोर-टू-डोर नॉक की कार्यवाही की जा रही है, जिससे बकाया कर की वसूली शत-प्रतिशत की जा सके।