सोशल मीडिया पर चल रहे वायरल न्यूज़, महिला ने लगाई फांसी जाँच मे गलत मिला

प्रहलाद पाण्डेय

वाराणसी/संसद वाणी : सोशल मीडिया पर चल रहे वाइरल न्यूज़ महिला ने लगाई फांसी जांच मे गलत पाया गया पुलिस ने मौके पर जाकर जांच कि तो मृतक महिला का नाम उर्मिला पति का नाम अजय कुमार पटेल पिता का नाम कन्हैयालाल पटेल उम्र 27 वर्ष है जो चितुपुर पैराडाइस स्कूल के पास रहती थी वर्तमान में अपने मायके में निवास कर रही थी उनकी शादी वर्ष 2020 में मोहल्ला गेवी खोजवा थाना भेलूपुर वाराणसी में हुआ था उनके कोई संतान नहीं थी लगभग 1 माह पूर्व अपने मायके में आई थी एक ही शहर में रहने के कारण अक्सर आना-जाना होता रहता था इनका स्वास्थ्य कुछ खराब चल रहा था आज 5:00 बजे भोर में अचानक इनको दर्द हुआ और उसी में उनकी मृत्यु हो गई मृतक के परिजनों ने बताया कि हार्ट अटैक से मृत्यु हो गया है। फांसी लगाने या सुसाइड करने की सूचना सत्य नही है मृतक के परिजन अजय कुमार पटेल व अन्य परिजन डेड बॉडी को ले जाकर हरिशचंद्र घाट पर दाह संस्कार की।

More From Author

शहर के रिहायशी इलाका में बिजली के खंभे जर्जर व तार टूटे तथा बने हैं मकड़ जाल, जर्जर व्यवस्था घटना को दे रहा दावत

कोतवाली प्रभारी राजीव कुमार सिंह को सम्मानित किया गया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *